Jio Recharge Plan: जून 2025 के लिए जियो के सबसे सस्ते 10 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की पूरी जानकारी पाएं। जानिए कौन सा Jio रिचार्ज पैक आपके लिए सबसे बेहतर है, जिसमें डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। अभी पढ़ें और सही प्लान चुनें।
देशभर में JIO के 47 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है। फोन रिचार्ज हो या फिर Dth पैक जियो ने हर जगह अपनी पहचान बना रखी है। बीते कुछ समय में टेलीकॉम कंपनियों ने एक के बाद एक पैक रेट बढ़ा दिये हैं। ऐसे में अक्सर आप भी प्रीपेड रिचार्ज प्लान को लेकर असमंजस में रहते हैं तो ये टेंशन भी खत्म हो गई है। दरअसल, आज हम आपको जून 2025 के 10 सबसे सस्ते प्लान (Jio Cheapest Phone Recharge) के बारे में बताएंगे।
211
100 वाला सबसे सस्ता पैक
अगर आप केवल डाटा चाहते हैं तो ये पैक बढ़िया रहेगा। इसमें 90 दिनों की वैधता मिलती है।
311
129 Jio Recharge Plan
इस प्लान के तहत टोटल 2जीबी डाटा, 1000 मिनट नॉन-JIO कॉलिंग मिलती है। हालांकि जियो-जियो तो अनलिमिटेड बात की जा सकती है। साथ मों 300 SMS भी है। पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है।
अगर इस पैक का फायदा लेते हैं, इसमें हर रोज 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वैसे तो इस पैक की वैलेडिटी अभी तक स्पष्ट नहीं है पर ये 18-24 दिनों के बीच हो सकती है।
511
189 Jio Recharge Plan Details
इस प्लान में टोटल 2 जीबी डाटा मिलता है। साथ में अनलिमिटेड कॉल्स, 300 मैसेज के साथ जियो एप्स एक्सेस की सुविधा मिलेगा। ये प्लान 28 दिनों तक मान्य रहेगा।
611
Jio 198 Recharge Pack
ये भी जियो का सस्ता प्लान है। जहां पर आपको 2 जीबी डेटा के साथ 5g अनलिमिटेड डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉल्स और 100SMS भी मिलेंगे। हालांकि इस प्लान की वैधता मात्र 14 दिन की है।
711
199 Jio Plan
जियो का ये पैक बहुत पॉपुलर है। जिसमें डेली 1.5GB डेटा,अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS हर रोज मिलते हैं। प्लान की वैधता मात्र 18 दिन है।
811
239 Recharge Plan Jio
239 रुपए में जियो का ये रिचार्ज 1.5जीबी डेटा के साथ आता है। साथ में अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS पर डे मिलती है। ये प्लान 22 दिनों तक मान्य है।
911
249 Recharge Plan
28 दिनों के लिए जियो का ये रिचार्ज प्लान खूब पसंद किया जाता है। जहां हर रोज लगभग 1जीबी डाटा, अनिलिमिटेड कॉल और हर रोज 100 SMS मिलते हैं।
1011
259 Jio Recharge Package
इस प्लान में हर रोज 1.5जीबी डेटा का लुत्फ अनलिमिटेड कॉल, 100sms के साथ उठा सकते हैं। खास बात है इसे पैक की वैधता 28 नहीं बल्कि 30 दिनों तक रहती है।
1111
299 Jio Recharge Plan Details
ये जियो के सबसे पॉपुलर प्लान में से है। जहां हर रोज 1.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। आप 28 दिनों तक इसका लाभ उठा सकते हैं।
नोट- ये प्लान ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए तैयार किए हैं। जहां डेटा और कॉल्स दोनों का कॉम्बो हैं। टाइम के साथ ये दाम बदल भी सकते हैं। अगर ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो Myjio App, या Jio की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।