नई दिल्ली. दशहरा के खास मौके पर कई कंपनियां बड़े ऑफर दे रही हैं। रिलायंस जियो भी इसमें पीछे नहीं है। जियो पहले से ही कई फेस्टिवल ऑफर दे रहा है। कम कीमत में 5G डेटा सहित कई ऑफर उपलब्ध हैं। हाल ही में मुफ्त ओटीटी प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराया गया है। अब आयुध पूजा के दिन जियो ने धमाकेदार ऑफर की घोषणा की है। यह एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान है। पूरे 365 दिनों के लिए आपको कुल 912.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस सहित कई सुविधाएं इस रिचार्ज प्लान में मिलेंगी।
1 साल के बीच आपको कोई रिचार्ज कराने की झंझट नहीं होगी। पूरा 5G नेटवर्क उपलब्ध रहेगा। कुल 912.5 जीबी यानी हर दिन 2.5 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। 1 साल के इस प्लान की रिचार्ज कीमत 3599 रुपये है। पहली नज़र में यह महंगा लग सकता है। लेकिन महीने के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 300 रुपये है। फिलहाल, जियो, एयरटेल, वीआई जैसी टेलीकॉम कंपनियों के पास 300 रुपये में 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल जैसे ऑफर उपलब्ध नहीं हैं।
साल भर का प्लान चुनने पर डेटा, कॉल ही नहीं, यूजर को जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इससे जियो यूजर्स एक साल बिना किसी चिंता के बिता सकते हैं।
हाल ही में जियो ने स्पेक्ट्रम आवंटन पर फिर से विचार करने के लिए कहा है। जियो का आरोप है कि रिपोर्ट में सैटेलाइट और टेलीकॉम सेवाओं के बीच समान अवसर सुनिश्चित करने वाले प्रमुख पहलुओं को नजरअंदाज किया गया है। इसलिए TRAI से दोबारा विचार करने का आग्रह किया है।
सितंबर में TRAI ने भारत में कॉल, एसएमएस, ब्रॉडबैंड और अन्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सैटेलाइट कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटित करने के तरीके और कीमत पर विचार शुरू किया था। स्पेक्ट्रम की कीमत और आवंटन का फैसला एलन मस्क की स्टारलिंक, भारती ग्रुप समर्थित वनवेब और जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसी कंपनियों द्वारा सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए भारत में मार्ग प्रशस्त करेगा।