
आजकल खाने से ज्यादा लोग लिक्विड जूस पर फोकस करते हैं ये लो कैलोरी होने के साथ हेल्दी भी होता है। आप भी वेटलॉस कर रहे हैं लेकिन जूस के लिए अभी तक बाहर जाते हैं तो ये झंझट भी अब खत्म कर दीजिए। कम पैसों में शानदार जूसर मिक्सर खरीदने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा। यहां पर आपको 300-1000 रुपए की रेंज में बढ़िया जूसर मिल जाएगा। जो बिजली के सात हाथों से भी चलाया जा सकता है। ताकि इलेक्ट्रिसिटी जाने पर किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
यदि आप सोच रहे हैं तो जूसर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो ये काम भी बहुत आसान है। ये जूसर फलों के साथ सब्जियों के जूस भी आराम से बना देते हैं। इन्हें घर नहीं ट्रैवल के दौरान भी कैरी किया जा सकता है,तो चलिए आपको बताते हैं Messho Juicer की बेहतरीन डील्स के बारे में।
मीशो पर ग्रेसी कंपनी का जूसर मात्र 420 रुपए में मिल रहा है। ये ऑल इन वन फ्रूट-वेजिटेबल जूसर होने का दावा करता है। ये वैक्यूम लॉकिंग सिस्टम संग आता है। इसमें थ्री टाइप स्टेनलेस स्टील ब्लेड लगी हैं। जो जूस बनाने के साथ प्याज, मिर्ज, लहसुन अदरक और ड्राई फ्रूट भी काट देगा। ये पूरी तरह से मैनुअल है।
जो लोग अकेले रहते हैं या फिर जिम जाते हैं, उनके लिए ये प्रोडक्ट बड़े काम का है। जहां पर बोतल के प्रकार का जूसर खरीदें। ये किसी भी फल को ग्राइंड कर मिनटों में जूस तैयार कर देता है। पूरी तरह से रिचार्जेबल प्रोडक्ट है, जिसमें 4 ब्लेड्स लगी हुई हैं। मीशों से इसे केवल 397 रुपए में खरीदें। ग्राहकों ने बोतल ब्लेंडर को 4.1 रेटिंग दी है।
ये भी पढ़ें- हजार नहीं बस 110रु में होगा काम ! Meesho से खरीदें बढ़िया Phone Holder
अगर जूस के साथ चटनी और स्मूथी भी बनाना चाहते हैं तो इसे प्रोडक्ट के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इस वक्त मीशो पर प्रीमियम बुलेट ब्लेंडर जार सेट 398 रुपए में मिल रहा है। जो छोटे-बड़े सेट में आता है। दावा है, इसकी प्लास्टिक टूटेगी नहीं। ये किसी भी मिक्सी में फिट हो जाएंगे। ग्राहकों द्वारा प्रोडक्ट को 4.5 की रेटिंग मिली है।
नोट- समय के साथ ऑफर्स और दामों में बदलाव आता रहता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले मीशो विजिट करें और सारी जानकारी कर लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News