Mobile Holder Under 150: गाड़ी चलाते या कुछ देखते फोन को हमेशा पकड़ा नहीं जा सकता है। ऐसे में Meesho Offers को चेक करें जो कम पैसों में बढ़िया मोबाइल होल्डर ऑफर कर रहे हैं।

आजकल फोन का इस्तेमाल हर कोई करता है लेकिन जब किसी ट्रिप पर जाना हो तो सेल्फी स्टिक और फोन होल्डर जैसी चीजें होने भी जरूरी है। ताकि किसी भी तरह की दिक्कत ना हो और आप एन्जॉय कर चुके हैं। ट्रिप छोटी हो या बड़ी अक्सर बजट हिल जाता है। ऐसे में इन सब चीजों पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ये बिल्कुल सही वक्त है। दरअसल, इस वक्त Meesho पर फोन एक्सेसरीज बंपर डिस्काउंट में रही हैं। जो जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगी और काम भी आसानी से हो जाएगा, तो चलिए जानते हैं इन डील्स के बारे में।

1) Mobile Phone Holder

सफर लंबा है और रास्ते में फोन देखना चाहते हैं तो फोन को पकड़ रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। वैसे तो फोन होल्डर 500-1000 रुपए तक आते हैं लेकिन पैसे बचाते हुए मीशो से मात्र 112 रुपए में इसे खरीदा जा सकता है। ये प्योर ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इस प्रोडक्ट को एप पर 4.0 रेटिंग मिली है। वहीं फीचर्स की बात करें तो ये नो मैग्नेटिक प्लास्टिक मेटेरियल पर बना है। माउंट स्टैंड टाइप है। इसे 90° तक घुमाया जा सकता है। हालांकि स्क्रैच प्रूफ फीचर देखने को नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Watch 8 Series: 5 ऐसी खूबियां जो इस स्मार्टवॉच को बनाती हैं की सुपरवॉच

2) Foldable Mobile Phone Holder Price

116 रुपए की रेंज में मीशों में शानदार फोन होल्डर मिल रहा है, जो कई सारे फीचर्स के साथ आता है। इसे भी काले रंग में खरीदा जा सकता है। इस प्रोडक्ट की रोटेशन रेट 360° है। जिसे फोल्ड और एडजेस्ट अपने हिसाब से करें। ये सभी तरह के फोन में फिट होता है। आप इसका इस्तेमाल ट्रैवल के दौरान, पढ़ाई और किचन में काम करने के वक्त भी कर सकते हैं। लोगों ने इसे 4.1 रेटिंग दी है।

3) Hanging Mobile holders

कई बार स्विच के पास फोन रखने की जगह नहीं होती है। ऐसे में वहां खड़े होकर मोबाइल चार्ज करना पड़ता है। इस समस्या का हल मीशो ने दे दिया है। आप हैगिंग फोन होल्डर्स खरीद सकती हैं। जिसे स्विच से अटैच कर फोन आराम से चार्ज किया जा सकता है। खास बात है, इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है, आप केवल 151 में 3 सेट में इसे खरीदें।

नोट- समय और प्रोडक्ट की उपलब्धता के मुताबिक दामों में अंतर आ सकता है, ऐसे में यहां बताई गई कोई भी चीज खरीदने से पहले meesho जरूर देखें और सारी जानकारी लेने के बाद ही ऑर्डर करें।