Karnataka Chunav 2023 : अब बिना लाइन में लगे ही डालें Vote, जानें क्या है फेशियल रिकग्निशन सिस्टम

चुनावी प्रक्रिया को सिंपल बनाने के लिए चुनाव आयोग कर्नाटक चुनाव में फेशियल रिकग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल करने जा रही है। इसकी मदद से लाइन में लगे बिना ही आप वोट डाल पाएंगे। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है।

टेक डेस्क : कर्नाटक चुनाव (Karnataka Chunav 2023) में बिना लाइन में लगे ही आप वोट डाल सकते हैं। विधानसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (Facial Recognition System) का इस्तेमाल करने जा रहा है। बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर इस नई टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा। इसकी हेल्प से आपको लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और आप वोट भी जल्दी से दे पाएंगे। चुनावी प्रक्रिया को और भी सिंपल और सरल बनाने के लिए चुनाव आयोग ने इसकी शुरुआत की है। आइए जानते हैं क्या है फेशियल रिकग्निशन सिस्टम और यह कैसे काम करता है...

फेशियल रिकग्निशन सिस्टम कैसे काम करता है

Latest Videos

फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से वोट डालने के लिए इलेक्शन कमीशन ने Chunavana ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसमें आपको वोटर्स की डिटेल्स और फोटो अपलोड करनी पड़ती है। इसके बाद वोटर्स पोलिंग बूथ पर अपना फेशियल वेरिफिकेशन कराकर डायरेक्ट वोट डाल सकते हैं। उन्हें लाइन में लगकर वैरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी यह सिस्टम पायलट फेज में है, इसलिए पोलिंग बूथ जाते वक्त अपने डॉक्यूमेंट्स साथ रखें।

कहां मिलेगी फेशियल रिकग्निशन सिस्टम की सुविधा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्शन कमीशन (EC) ने फेशियल रिकग्निशन सिस्टम की सुविधा बेंगलुरु के गवर्नमेंट रामनारायण चेलाराम कॉलेज, पैलेस रोड पर ही की है। यह पोलिंग बूथ कर्नाटक चीफ इलेक्टोरल ऑफिस के नजदीक है। यहां रूम नंबर 2 में इसे स्थापित किया जाएगा। इस सिस्टम से वोटर को अपना फेस वैरिफिकेशन करवाना होगा। इसके बाद वे सीधे वोट डाल पाएंगे।

Chunavana ऐप से पाएं जानकारी

बता दें कि EC के Chunavana ऐप से वोट डालने के अलावा वोटिंग से जुडी तमाम डिटेल्स की जानकारी पा सकते हैं। वोटिंग टाइम, पोलिंग बूथ में पार्किंग स्पेस, आस-पास पुलिस स्टेशन और हॉस्पिटल जैसी चीजों की जानकारी आप पा सकते हैं। सीनियर सिटीजन या डिसेबल वोटर्स इस ऐप से व्हील चेयर की मांग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

क्या शनि के चंद्रमा पर है जीवन? NASA बना रहा सांप जैसा अनोखा रोबोट, जानें मिशन से जुड़े खास Facts

 

गजब ! आ रही सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है नई टेक्नोलॉजी, यह कैसे करेगी काम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड