
जब से UPI हमारी जिंदगी का हिस्सा बना है। हक काम बिल्कुल आसान हो गया है, घर बैठे किसी को पैसे भेजना हो या फिर बिल भरना। ये सभी मिनटों में हो जाते हैं। यदि आप इसे अभी तक केवल पेमेंट टूल समझ रहे हैं तो अब सोच बदलने का वक्त आ गया है। क्या आप जानते हैं, यूपीआई में अब ऐसे कई फीचर्स हैं, जो डेली लाइफ को मैनेज करने के साथ बजट भी बिल्कुल सही रखेंगे, चो चलिए जानते हैं, ये कैसे आपका फाइनेंशियल असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकता है।
UPI यूज आजकल बच्चों से लेकर बड़े तक कर रहे हैं। यदि आप स्टूडेंट, नौकरीपेशा या फिर बिजनेस मैन हैं तो 2025 में यूपीआई से जुड़ी इन बातों के बारे में पता होना चाहिए। ये काम आसान करने के बाद स्मार्ट वर्क में भी मदद करेंगे।
अगर पेमेंट या फिर EMI देने की तारीख आप भूल जाते हैं और एक्स्ट्रा फाइन देना पड़ता है तो अब ये परेशानी भी खत्म हो गई है। आप चाहे तो UPI में मैंडेंट सेट कर सकते हैं। जो एक बार सेट होने के बाद समय-समय पर नोटिफिकेशन देता रहता है, ताकि समय से आप SIP या कोई पेमेंट टाइम पर कर सकें।
ये भी पढ़ें- सैमसंग की टेंशन बढ़ाने आ रहा Google Pixel 10, जानें 7 खूबियां
ये भी पढ़ें- WhatsApp Status में आ रहा Instagram जैसा नया फीचर, अब पूछिए सवाल, पाइए सीधे जवाब
अक्सर लोग यूपीआई के चक्कर में बजट से ज्यादा खर्च कर देते हैं। यदि आप भी उन्हीं में से है, जो खर्च तो कर देते हैं लेकिन बाद में पछताते हैं तो UPI में डेली या ट्रांजेक्शन लिमिट सेट करें। ये बहुत छोटी सी चीज हैं लेकिन बहुत मददगार साबित हो सकती है।
UPI में हर पेमेंट करने पर हिस्ट्री होती है, जिसे डिलीट नहीं किया जा सकता है। चाहे तो अपने अनुसार मैनेज करें। आप स्मार्ट तरीके से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं और खर्चों का पता लगा सकते हैं।
यदि आप भी एक के बाद एक एप्स स्विच करने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो जितने भी बैंक अकाउंट को सीधा UPI ID से मैनेज करें। यहां पर पेमेंट करने के दौरान एकाउंट ऑप्शन आता है, जिससे चुनते है पैसे भेजे जा सकते हैं। ये काम को और भी ज्यादा आसान बना देती है।
हर हफ्ते UPI Pin चेंज करते रहें। इसके साथ ही ऐप लॉक, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन इस्तेमाल करें। इसके अलावा यूपीआई के लिए ट्रस्टेडे एप इस्तेमाल करें।