अब सिर्फ पेमेंट नहीं, पूरा बजट असिस्टेंट है UPI- इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

Published : Jul 17, 2025, 02:13 PM IST
Latest UPI features

सार

UPI Tips: आजकल ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इसका इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से किया जाए तो कई कामों को आसान बनाया जा सकता है। जानिए कैसे ?

जब से UPI हमारी जिंदगी का हिस्सा बना है। हक काम बिल्कुल आसान हो गया है, घर बैठे किसी को पैसे भेजना हो या फिर बिल भरना। ये सभी मिनटों में हो जाते हैं। यदि आप इसे अभी तक केवल पेमेंट टूल समझ रहे हैं तो अब सोच बदलने का वक्त आ गया है। क्या आप जानते हैं, यूपीआई में अब ऐसे कई फीचर्स हैं, जो डेली लाइफ को मैनेज करने के साथ बजट भी बिल्कुल सही रखेंगे, चो चलिए जानते हैं, ये कैसे आपका फाइनेंशियल असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकता है।

UPI यूज आजकल बच्चों से लेकर बड़े तक कर रहे हैं। यदि आप स्टूडेंट, नौकरीपेशा या फिर बिजनेस मैन हैं तो 2025 में यूपीआई से जुड़ी इन बातों के बारे में पता होना चाहिए। ये काम आसान करने के बाद स्मार्ट वर्क में भी मदद करेंगे।

1) EMI के लिए नहीं याद रखनी पड़ेगी डेट

अगर पेमेंट या फिर EMI देने की तारीख आप भूल जाते हैं और एक्स्ट्रा फाइन देना पड़ता है तो अब ये परेशानी भी खत्म हो गई है। आप चाहे तो UPI में मैंडेंट सेट कर सकते हैं। जो एक बार सेट होने के बाद समय-समय पर नोटिफिकेशन देता रहता है, ताकि समय से आप SIP या कोई पेमेंट टाइम पर कर सकें।

ये भी पढ़ें- सैमसंग की टेंशन बढ़ाने आ रहा Google Pixel 10, जानें 7 खूबियां

ये भी पढ़ें- WhatsApp Status में आ रहा Instagram जैसा नया फीचर, अब पूछिए सवाल, पाइए सीधे जवाब

2) बढ़ते खर्चों पर लगाएं रोक

अक्सर लोग यूपीआई के चक्कर में बजट से ज्यादा खर्च कर देते हैं। यदि आप भी उन्हीं में से है, जो खर्च तो कर देते हैं लेकिन बाद में पछताते हैं तो UPI में डेली या ट्रांजेक्शन लिमिट सेट करें। ये बहुत छोटी सी चीज हैं लेकिन बहुत मददगार साबित हो सकती है।

3) रियल टाइम पर ट्रैक करें खर्च

UPI में हर पेमेंट करने पर हिस्ट्री होती है, जिसे डिलीट नहीं किया जा सकता है। चाहे तो अपने अनुसार मैनेज करें। आप स्मार्ट तरीके से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं और खर्चों का पता लगा सकते हैं।

4) UPI से लिंक करें कई अकाउंट

यदि आप भी एक के बाद एक एप्स स्विच करने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो जितने भी बैंक अकाउंट को सीधा UPI ID से मैनेज करें। यहां पर पेमेंट करने के दौरान एकाउंट ऑप्शन आता है, जिससे चुनते है पैसे भेजे जा सकते हैं। ये काम को और भी ज्यादा आसान बना देती है।

5) UPI Profile को रखें सेफ

हर हफ्ते UPI Pin चेंज करते रहें। इसके साथ ही ऐप लॉक, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन इस्तेमाल करें। इसके अलावा यूपीआई के लिए ट्रस्टेडे एप इस्तेमाल करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच