लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में राहुल गांधी की जीत का मार्जिन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारी पड़े। इसके अलावा 4 जून की गूगल सर्चिंग में भी राहुल पीएम मोदी से आगे निकले। हालांकि सालाना गूगल सर्चिंग में पीएम मोदी राहुल से आगे है।
टेक डेस्क. सत्रहवीं लोकसभा के परिणाम 4 जून को देश के सामने आए है। इसमें NDA अलायंस को 392 सीटें मिली, वहीं INDIA अलायंस को 233 सीटें मिली है। इस बीच देश की निगाहें दोनों दलों के नेता नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पर थी। दोनों नेताओं को भारी बहुमत मिला हैं। लेकिन राहुल गांधी के जीत का मार्जिन पीएम मोदी से ज्यादा रहा। बात सिर्फ वोटों की मार्जिन की ही नहीं, गूगल सर्चिंग में भी राहुल गांधी पीएम मोदी से आगे निकले। यानी की राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा सर्च किए गए।
4 जून को गूगल सर्चिंग में आगे निकली कांग्रेस
चुनाव और गूगल सर्च में राहुल गांधी का दबदबा रहा। 4 जून को देश के दिग्गज नेताओं के रिजल्ट को गूगल पर सर्चिंग कर रहे थे। इसमें राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी की सर्चिंग भी काफी हुई, जिसमें राहुल गांधी आगे रहे। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, लोकसभा के नतीजों के दौरान सुबह से शाम तक लोगों कांग्रेस और बीजेपी कीवर्ड से सर्चिंग कर रहे थे। इसमें सुबह के वक्त कांग्रेस को BJP से ज्यादा सर्च किया गया। हालांकि, तक कांग्रेस की सर्चिंग कम होती गई।
राहुल गांधी भी शाम तक सर्चिंग में आगे निकले
गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, 4 जून को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा सर्च किया गया। दिन की शुरुआत में पीएम मोदी आगे थे, लेकिन शाम के वक्त राहुल गांधी भी गूगल सर्चिंग में आगे निकल गए।
बीते एक साल की सर्चिंग में पीएम मोदी राहुल से आगे
गूगल सर्चिंग के सालाना आंकड़ों की बात करें, तो इसमें पीएम मोदी राहुल गांधी से कई आगे है। लेकिन कांग्रेस और बीजेपी की सर्चिंग में आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं दिखता है। लेकिन बीते महीने बीजेपी गूगल सर्चिंग में कांग्रेस से आगे निकली।
यह भी पढ़ें…
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के दिन कई यूजर्स के लिए चैटजीपीटी डाउन, Open AI ने जांच की बात कही