Milton Lunch Box बस 300 रुपए में, हाथों से ना जाने दें Flipkart की ये डील !

Published : Jul 09, 2025, 06:32 PM IST
steel tiffin box for office

सार

Milton Tiffin Box Price: जुलाई से स्कूल शुरू हो गए हैं, बच्चों के लिए Flipkart पर मिल्टन स्टेनलेस स्टील लंच बॉक्स 300-600 रुपए में उपलब्ध हैं। यहां जानें एक से बढ़कर एक ऑफर।

Milton Tiffin Box Flipkart: जुलाई से बच्चों से स्कूल शुरू हो गए हैं। ऐसे में टिफिन भी बनाना पड़ता होगा। अगर अभी तक आप बच्चों को प्लास्टिक (Tiffin Box for kids) बॉक्स में लंच देती हैं तो ये आदत बदल दीजिए। क्यों सेहत से खिलवाड़ करना है जब कम पैसों में मिल्टन का स्टेनलेस स्टील वाला बॉक्स (Milton Lunch Box) खरीद सकती हैं। इस वक्त Flipkart पर जबरदस्त ऑफर पर चल रहा है। जहां आप 300-600 रुपए के बीच बढ़िया टिफिन बॉक्स खरीद सकती हैं।

1) Milton Small Lunch Box

बच्चा छोटा है तो ये स्मॉल लंच बॉक्स बेस्ट रहेगा। जहां पर 280 एमएमएल के दो कंटेनर मिलेंगे। इसे Flipkart से मात्र 349 रुपए में खरीदा जा सकता है। रिव्यू में प्रोडक्ट को 4.2 रेटिंग मिली है। इसे सिंगल और छोटे बच्चे के लिए बढ़िया रहेगा। जिसमें लंबे वक्त तक खाना भी गरम रहेगा।

ये भी पढ़ें- Pigeon Non Stick Set अब रु599 में ! अमेजन पर मिल रहा 63% तक का डिस्कांउट

ये भी पढ़ें- Android Phone से खींचे DSLR जैसी फोटो, बस ऑन कर लें ये 5 सेटिंग

2) Milton Tiffin Box

बच्चों को अलग-अलग बॉक्स पसंद नहीं आते हैं। ऐसे में टू इनर स्टील पर मिल्टन का लंच बॉक्स चुनें। ये अंदर की तरफ दो डीप कंटेनर संग आता है। जो 465ML के होते हैं। इनमें एक साल की वारंटी भी मिलेगा। आप इसे Flipkart से 20% ऑफर पर मात्र 656 रुपए में खरीदें।

3) Milton Containers Lunch Box

बड़े बच्चों और ऑफिस गोइंग के लिए ये लंच बॉक्स बढ़िया रहेगा। जहां दोनों कंटेनर 300ML के होंगे। जो कुल 600 ML होगा। ये भी एक साल की वारंटी संग आते हैं। कीमत की बात करें तो Flipkart Offer पर इसे 460 रुपए में खरीदा जा सकता है।

4) Milton Deluxe Tiffin 

520 ml का ये टिफिन ऑफिस-कॉलेज दोनों के लिए परफेक्ट है। जहां पर दो कंटेनर दिये हैं। साथ ही इसमें खाना गरम बना रहेगा। इसमें पॉलीग्राम स्टेनलेस स्टील लगी है। ये हल्का होने के साथ नीले रंग में आता है। इसे 13% डिस्काउंट के साथ केवल 530 रुपए में खरीदें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स