Motorola का AI फीचर्स वाला धांसू फोन लॉन्च, जबरदस्त है कैमरा, जानें कीमत

Published : Apr 03, 2024, 04:26 PM IST
motorola edge 50

सार

भारत में मोटोरोला एज 50 प्रो को लॉन्च किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 31 हजार 999 रुपए है। इस फोन की खास बात ये है कि एआई कैपेबिलिटी वाला स्मार्टफोन होगा। साथ ही ये है कि दुनिया के पहले पैटोन कैमरे के साथ आता है। 

टेक डेस्क. भारत में मोटोरोला एज 50 प्रो को लॉन्च किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 31 हजार 999 रुपए है। इस फोन की खास बात ये है कि एआई कैपेबिलिटी वाला स्मार्टफोन होगा। साथ ही ये है कि दुनिया के पहले पैटोन कैमरे के साथ आता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। यह फोन अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

जानें फोन की कीमत

मोटोरोला एज 50 प्रो दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 31, हजार 999 रुपए में मिलेगा। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 35 हजार 999 रुपए होगी।

खास है इसके फीचर्स

मोटोरोला एज  50 प्रो IP68 रेटेड आएगा। फोन का वजन 186 ग्राम है। फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले pOLED की स्क्रीन के साथ दिया गया हैं। फोन में 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 144Hz है। फोन 2,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसमें ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया है। इस फोन में 4500 mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन में 125W  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

दुनिया का पहला एआई कैमरा

 साथ ही इस फोन में दुनिया का पहला एआई पावर्ड प्रो ग्रेड कैमरा दिया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ में 10 MP टेलीफोटो लेंस सपोर्ट दिया गया है। इसमें 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 50 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

क्या Apple की मदद के बिना अरविंद केजरीवाल का iPhone खोल लेगी ED, जानें कैसेarvind kejriwal ed case

PREV

Recommended Stories

काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम
Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI