क्या Apple की मदद के बिना अरविंद केजरीवाल का iPhone खोल लेगी ED, जानें कैसेarvind kejriwal ed case

Published : Apr 03, 2024, 02:38 PM IST
Arvind kejriwal Iphone

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ईडी ने आरोप लगाया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अपने फोन का पासवर्ड देने से मना किया। इसके बाद ईडी मदद के लिए एप्पल के पास पहुंच गई। लेकिन कंपनी ने मदद से इनकार कर दिया है। 

टेक डेस्क. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। 1 अप्रैल को केस में हुई सुनवाई में जमानत नहीं मिली। ईडी ने जमानत के खिलाफ तर्क देते हुए कहा था कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। उन्होंने फोन का पासवर्ड नहीं दिए, ऐसे में जांच में परेशानी हो रही है। अब ईडी मदद के लिए एप्पल के पास पहुच गई। लेकिन अभी तक उन्हें एप्पल से ठीक जवाब नहीं मिला है। इससे पहले भी एप्पल ने आईफोन का पासवर्ड क्रैक करने या डेटा देने से मना किया है।

इससे पहले ऐसे दो मामले

इससे पहले अमेरिका की केंद्रीय जांच एजेंसी FBI ने एक गोलीबारी केस में आईफोन के डेटा के लिए एप्पल से मांगा था। लेकिन कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी की बात करते हुए जानकारी देने से मना कर दिया है। साल 2020 में अमेरिकी सरकार के तब के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल पर काफी तंज कसे थे।

फोन की प्राइवेसी के लिए आईफोन में ये फीचर

आईफोन में इरेस डाटा नाम का फीचर होता है। अगर ये फीचर किसी आईफोन में ऑन है तो 10 से ज्यादा बार पासवर्ड डाला गया, तो फोन अपने आप रीसेट हो जाएगा। साथ ही जितनी बार गलत पासवर्ड डाला गया, तो फोन को ओपन करने का टाइम बढ़ जाता है। ये टाइम कुछ मिनट से लेकर सालों तक होता हैं। इसके साथ डेटा इंक्रिप्ट हो जाता है। इसके बाद कंपनी खुद भी इसे डीक्रिप्ट नहीं कर सकती हैं।

एथिकल हैकिंग और लेगेसी कॉन्टैक्ट

एथिकल हैकिंग की मदद से अपराधियों का डेटा को निकालने के लिए होता है। ये एक महंगा ऑप्शन है। एक के एफबीआई ने में जब एप्पल ने आईफोन ओपन करने के लिए बैक डोर नाम का सॉफ्टवेयर बनाने से मना किया था। इस के एफबीआई ने हैकर्स की मदद ली थी। इस केस में ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा फर्म अज़ीमथ ने आईफोन ओपन करके दिया था। लेकिन इसके बावजूद कंपनी फोन का पासवर्ड नहीं पता कर पाई थी। ये एक अकेला मामला है जो अभी सामने आया है।

ऐसे खुल सकता है फोन

आईफोन ओपन करने के लिए ऑफिशियल तरीका भी है। कंपनी ने साल 2021 में आईफोन 17 के साथ लेगेसी कॉन्टैक्ट फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से अगर यूजर अपने आईफोन में जिसका भी नंबर रजिस्टर किया होगा। वह प्रोसेस के साथ आईफोन ओपन कर सकता है। 

यह भी पढ़ें…

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल का ईडी पर हमला, कहा- सिर्फ मेरा अपमान करने के लिए गिरफ्तार किया

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च