
नेपाल में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। WhatsApp, Facebook, Instagram समेस तमाम सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के विरोध पर Gen-Z सड़कों पर उतर आए। बात इतनी बढ़ी की सरकार गिर गई। फिलहाल के लिए भारत के पड़ोसी देश में सियासी हलचल जारी है। ऐसे में जानते है कि नेपाल में कौन सी टेलीकॉम कंपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है और Jio की तरह यहां का बादशाह कौन है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल में फिलहाल के लिए दो बड़े ऑपरेटर हैं। जिनका नाम नेपाल टेलीकॉम (NTC) और Ncell है। दोनों कंपनियां लगभग करोड़ों लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही हैं।
नेपाल के टेलीकॉम सेक्टर में Ncell बड़ा नाम है, जो 1.45 करोड़ मोबाइल यूजर्स के साथ टॉप पर है। ये कंपनी 2G, 3G, 4G LTE, के साथ SMS,वायरलेस ब्राडबैंड जैसी सुविधाएं ग्राहकों को देती हैं।
ये भी पढ़ें- नेपाल में डेटा पैक की कीमत और अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर, जानिए कौन सा पैक बेस्ट
लिस्ट में दूसरे पर नेपाल टेलीकॉम का नाम है, जो पड़ोसी देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। ये 1.40 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहकों तक 2G, GPRS, 3G, 4G LTE, ब्रॉडबैंड फाइबर, वाईफाई जैसी सुविधाओं पहुंचाती है।
ये भी पढ़ें- फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब..सोशल मीडिया पर हर दिन कितना वक्त बिताता है Gen Z?
जो लोग भारत में रहकर नेपाल का सिम इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए Ncell खास रिचार्ज प्लान ऑफर करता है।
Ncell, 99 रुपए में 7 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेटा, 49 मिनट कॉलिंग मिनट (आप पूरे नेपाल में कहीं भी कॉल कर सकते हैं।) इसके अलावा ये ऑल नेपाल SMS सुविधा भी देता है।
Ncell 499 रुपए में 30 दिनों की वेलेडिटी वाला भी रिचार्ज ऑफर करता है, जहां टोटल 12GB डेटा के साथ पूरे नेपाल में कॉलिंग के लिए 499 मिनट मिलते है। इस पैक के तहत रात के 11 बजे से सुबह 7 बजे तक अनिलमिटेड डेटा सर्विस भी दी जाती है।
नेपाल टेलीकॉम भी कई तरह के रिचार्ज अनलिमिटेड रिचार्ज ऑफर करता है।
डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर है। एशियानेट हिंदी ऐसा कोई भी दावा नहीं करता है। समय-समय पर डेटा पैक की कीमत, वैलिडिटी और शर्तों में बदलाव होता रहता है। यूजर्स कोई भी पैक खरीदने या इस्तेमाल से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धता की जानकारी के बाद ही पेमेंट करें।