
Asia Cup 2025 Streaming: क्रिकेट लवर इन दिनों एशिया कप में बिजी हैं। टी 20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हुई थी। इस बार ये जियोहॉटस्टार नहीं बल्कि SonyLiv पर लाइव है। ऐसे में अगर आप मैच देखना चाहते हैं लेकिन अकेला सब्सक्रिप्शन महंगा पड़ रहा है तो क्यों ऐसा रिचार्ज चुना जाए जहां पर SoniLiv Subscription फ्री मिलता है। यदि आप Jio यूजर हैं तो खबर काम की है। आज हम आपको उन तीन जियो प्लान के बारे में बताएंगे, जो डेटा के साथ मैच का पूरा मजा देंगे।
अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो बिना कॉलिंग-डेटा के साथ आने वाला जियो का क्रिकेट पैक चुन सकते हैं। इसके लिए आपको 77 रुपए खर्च करने होंगे।
खासियत
नोट- अगर आप वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो इस पैक को चुन सकते हैं।
ये रिचार्ज प्लान भी उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो कम पैसों में क्रिकेट का मजा उठाना चाहते हैं। यहां पर 28 दिनों की वैधता के साथ 10GB डेटा और Sony LIV सहित 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
ये भी पढे़ें- Asia Cup 2025 Free Streaming: फ्री में एशिया कप के सभी मुकाबले कहां देख सकते हैं?
अगर आप डेटा से ज्यादा ओटीटी सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो ये प्लान चुन सकते हैं। यहां पर आपको 10 से ज्यादा OTT एक्सेस मिलता है, जो एंटरटेनमेंट का डबल डोज देगा।
खासियत
ये भी पढे़ें- Jio Anniversary Offer: रिचार्ज से OTT तक, कम खर्च में मिलेगा डबल बेनिफिट!
जिया का ये रिचार्ज बहुत पसंद किया जाता है। यहां पर डेटा-कॉलिंग के अलावा कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। खास बात है कि ये लंबी वैधता संग आता है।
खासियत