Asia Cup 2025: ₹77 में देखें पूरा एशिया कप ! जानें जियो के 4 बेस्ट रिचार्ज प्लान

Published : Sep 11, 2025, 12:08 PM IST
asia cup 2025 sonyliv subscription jio recharge plan

सार

Asia Cup 2025 Jio cricket plans: एशिया कप का मजा उठाना चाहते हैं लेकिन सब्सक्रिप्शन नहीं है तो यहां देखें जियो के 4 रिचार्ज प्लान जो फ्री में Sony LIV एक्सेस ऑफर करते हैं। 77 रुपए से शुरू होने वाले इन प्लान्स की डिटेल देखें यहां।

Asia Cup 2025 Streaming: क्रिकेट लवर इन दिनों एशिया कप में बिजी हैं। टी 20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हुई थी। इस बार ये जियोहॉटस्टार नहीं बल्कि SonyLiv पर लाइव है। ऐसे में अगर आप मैच देखना चाहते हैं लेकिन अकेला सब्सक्रिप्शन महंगा पड़ रहा है तो क्यों ऐसा रिचार्ज चुना जाए जहां पर SoniLiv Subscription फ्री मिलता है। यदि आप Jio यूजर हैं तो खबर काम की है। आज हम आपको उन तीन जियो प्लान के बारे में बताएंगे, जो डेटा के साथ मैच का पूरा मजा देंगे।

77 रुपए वाला जियो क्रिकेट पैक

अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो बिना कॉलिंग-डेटा के साथ आने वाला जियो का क्रिकेट पैक चुन सकते हैं। इसके लिए आपको 77 रुपए खर्च करने होंगे।

खासियत

  • 5 दिन वैधता SonyLiv Subscription 
  • 30 दिनों के लिए 3GB टोटल इंटरनेट

नोट- अगर आप वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो इस पैक को चुन सकते हैं।

175 वाला जियो रिचार्ज

ये रिचार्ज प्लान भी उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो कम पैसों में क्रिकेट का मजा उठाना चाहते हैं। यहां पर 28 दिनों की वैधता के साथ 10GB डेटा और Sony LIV सहित 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढे़ें- Asia Cup 2025 Free Streaming: फ्री में एशिया कप के सभी मुकाबले कहां देख सकते हैं?

445 वाला जियो प्लान

अगर आप डेटा से ज्यादा ओटीटी सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो ये प्लान चुन सकते हैं। यहां पर आपको 10 से ज्यादा OTT एक्सेस मिलता है, जो एंटरटेनमेंट का डबल डोज देगा।

खासियत

  • 28 दिनों की वैधता
  • 2G डेटा पर डे
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल
  • 100 SMS प्रतिदिन
  • Sony LIV सब्सक्रिप्शन
  • ZEE5,Lionsgate Play, Discovery समेत 11 ओटीटी सब्सक्रिप्शन

ये भी पढे़ें- Jio Anniversary Offer: रिचार्ज से OTT तक, कम खर्च में मिलेगा डबल बेनिफिट!

1049 वाला जियो रिचार्ज

जिया का ये रिचार्ज बहुत पसंद किया जाता है। यहां पर डेटा-कॉलिंग के अलावा कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। खास बात है कि ये लंबी वैधता संग आता है।

खासियत

  • 84 दिनों की वेलेडिटी
  • 2GB डेटा पर डे
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल
  • 100 SMS/day
  • Sony LIV सब्सक्रिप्शन
  • ZEE5 सब्सक्रिप्शन
  • JioTV और JioAICloud का एक्सेस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स