सोफा सेट पर ऑफर्स की बहार ! Flipkart दे रहा 63 हजार रुपए की सेविंग का मौका

Published : Sep 11, 2025, 01:49 PM IST
sofa set price flipkart offers

सार

Sofa Set Designs for home: घर के लिए सोफा की तलाश है लेकिन बजट टेंशन दे रहा है तो आप फ्लिपकार्ट विजिट कर सकते हैं। यहां बिग बिलियन सेल 2025 से पहले ऑफर्स की झड़ी लगी है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Sofa Set Price: फेस्टिव सीजन को देखते हुए फ्लिपकार्ट ने सेल का ऐलान कर दिया है। Flipkart Big Billion Days 2025 का मजा 23 सितंबर से उठाया जा सकेगा। सेल में तो अभी थोड़ा वक्त बाकी है लेकिन उससे पहले ही फ्लिपकार्ट ने सोफा सेट पर ऑफर्स की बरसात कर दी है। 6 सीटर से 3 सीटर सोफा सेट पर 70 से 75% तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यहां देखें उन डील्स के बारे में जो काम आ सकती हैं।

3 Seater Sofa Set Design

घर में ज्यादा स्पेस नहीं है तो फ्लिपकार्ट पर मौजूद Cartlon London Alovia के थ्री सीटर सोफा सेट को चुना जा सकता है। वैसे तो इसकी कीमत 44,999 है लेकिन 73% ऑफर के साथ 11,881 में ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है। डील का फायदा उठाने पर 33,118 रुपए की सेविंग हो सकती है। इसे वेलवेट और फोम पर तैयार किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- अमेजन डील: फ्रिज पर 63 हजार बचाने का मौका ! 57% OFF संग चुनें बेस्ट ऑफर

6 Seater Sofa Price

Seventh Heaven Berlin कंपनी का सिक्स सीटर सोफा सेट फ्लिपकार्ट पर 71% डिस्काउंट के साथ 25,806 में खरीदा जा सकता है, जबकि असल कीमत ₹89,282 है। ये सोफा घर की सुंदरता बढ़ाने में कमी नहीं रखेगा। डील का फायदा उठाने पर 63,476 रुपए की बचत की जा सकती है। खासियत देखें तो इसे Chenille Molfino फैब्रिक और फोम पर तैयार किया गया है। प्रोडक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें-  सेल से पहले 61% तक की भारी छूट ! सस्ते में खरीदें ब्रांडेड वाटर हीटर

L Shape Sofa Set

घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए एल शेप सोफा सेट बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप भी ऐसा ही कुछ चाह रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर मौजूद इस प्रोडक्ट को चुन सकते हैं।  Uarban Hume Furniture का वेलवेट 4 सीटर सोफा सेट सेट ग्रे कलर में आता है। इसकी कीमत 59,999 रुपए है। हालांकि, ऑफर के बाद इसे 84 फीसदी डिस्काउंट के साथ 9,299 रुपए में खरीद सकते हैं। डील का फायदा उठाने पर 50,700 रुपए की सेविंग कर सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स