
Sofa Set Price: फेस्टिव सीजन को देखते हुए फ्लिपकार्ट ने सेल का ऐलान कर दिया है। Flipkart Big Billion Days 2025 का मजा 23 सितंबर से उठाया जा सकेगा। सेल में तो अभी थोड़ा वक्त बाकी है लेकिन उससे पहले ही फ्लिपकार्ट ने सोफा सेट पर ऑफर्स की बरसात कर दी है। 6 सीटर से 3 सीटर सोफा सेट पर 70 से 75% तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यहां देखें उन डील्स के बारे में जो काम आ सकती हैं।
घर में ज्यादा स्पेस नहीं है तो फ्लिपकार्ट पर मौजूद Cartlon London Alovia के थ्री सीटर सोफा सेट को चुना जा सकता है। वैसे तो इसकी कीमत 44,999 है लेकिन 73% ऑफर के साथ 11,881 में ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है। डील का फायदा उठाने पर 33,118 रुपए की सेविंग हो सकती है। इसे वेलवेट और फोम पर तैयार किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- अमेजन डील: फ्रिज पर 63 हजार बचाने का मौका ! 57% OFF संग चुनें बेस्ट ऑफर
Seventh Heaven Berlin कंपनी का सिक्स सीटर सोफा सेट फ्लिपकार्ट पर 71% डिस्काउंट के साथ 25,806 में खरीदा जा सकता है, जबकि असल कीमत ₹89,282 है। ये सोफा घर की सुंदरता बढ़ाने में कमी नहीं रखेगा। डील का फायदा उठाने पर 63,476 रुपए की बचत की जा सकती है। खासियत देखें तो इसे Chenille Molfino फैब्रिक और फोम पर तैयार किया गया है। प्रोडक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- सेल से पहले 61% तक की भारी छूट ! सस्ते में खरीदें ब्रांडेड वाटर हीटर
घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए एल शेप सोफा सेट बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप भी ऐसा ही कुछ चाह रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर मौजूद इस प्रोडक्ट को चुन सकते हैं। Uarban Hume Furniture का वेलवेट 4 सीटर सोफा सेट सेट ग्रे कलर में आता है। इसकी कीमत 59,999 रुपए है। हालांकि, ऑफर के बाद इसे 84 फीसदी डिस्काउंट के साथ 9,299 रुपए में खरीद सकते हैं। डील का फायदा उठाने पर 50,700 रुपए की सेविंग कर सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।