Nothing के ट्रांसपेरेंट फोन के लॉन्चिंग से पहले मिलेगा फ्री फोन, बस करना होगा ये काम

Published : Feb 20, 2024, 02:40 PM ISTUpdated : Feb 21, 2024, 11:56 AM IST
Nothing Phone 2a

सार

नथिंग नाम की स्मार्टफोन कंपनी भारतीय बाजार में कम बजट में स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस मॉडल का नाम नथिंग फोन 2ए है। इससे पहले नथिंग ने नथिंग फोन2 लॉन्च किया था। कंपनी अब इसी मॉडल का लाइट वर्जन नथिंग फोन 2ए  5 मार्च को लॉन्च करने वाली है।  

टेक डेस्क. आज के दौर में मार्केट में कई तरह के स्मार्ट फोन आ रहे हैं। उन फोन ने मार्केट में अपनी अलग पहचान भी बनाई है। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है, जिसने कम समय में बाजारों में छा गए है। हम बात कर रहे है, नथिंग नाम की स्मार्टफोन कंपनी की। इस कंपनी ने ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन लॉन्च करके पूरी दुनिया में अलग नाम बनाया है। इसी क्रम में यह कंपनी भारतीय बाजार में कम बजट में स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस मॉडल का नाम नथिंग फोन 2ए है।

जल्द ही लॉन्च होगा ये फोन

इससे पहले नथिंग ने नथिंग फोन2 लॉन्च किया था। कंपनी अब इसी मॉडल का लाइट वर्जन नथिंग फोन 2ए लॉन्च करने वाली है। यह फोन 5 मार्च को लॉन्च होगा। इस मॉडल को प्रमोट करने के लिए कंपनी अनोखा तरीका बन रहा है। ऐसे में कंपनी 10 लकी यूजर्स को फोन फ्री में देगी।

सोशल मीडिया पर को-फाउंडर ने बदला नाम

कंपनी के सीईओ और फाउंडर कार्ल पीय ने इंडियन यूजर्स को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट का यूजर नेम बदलकर कार्ल भाई रख लिया है। साथ ही कंपनी के को फाउंडर एकिस ने भी अपने यूजर नेम एकिस भाई कर लिया है।

 

 

ऐसे मिलेगा फ्री फोन

कंपनी के सीईओ ने जबरदस्त रणनीति अपनाई है। नथिंग ने ऐलान किया है कि कंपनी के को-फाउंडर कार्ल की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजरनेम में भाई जोड़ना है। इसके स्क्रीनशॉट को नथिंग इंडिया को टैग कर शेयर करना है। ऐसा करने वाले 10 लकी यूजर्स को नथिंग फोन 2ए फ्री में मिलेगा। विनर्स का ऐलान 1 मार्च 2024 को होगा।

यह भी पढ़ें…

Apple के हर प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट, बेहद सस्ते में खरीदें iPhone, AirPods

BSNL जल्द ही शुरू करेगा 4जी सर्विस, जानें किन शहरों में कब से मिलेगी ये सुविधा

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स