सार
बीएसएनएल की जल्द ही एक स्कीम लॉन्च करने वाली है। देश के कई शहरों में कस्टमर्स को ब्रॉडबैंड सर्विस से 4जी नेटवर्क लॉन्च करने वाली है। अप्रैल से ही पूरे देश में इसकी शुरुआत होगी। सरकार का कहना है कि जल्द ही देश के 80 लाख गांवों में सर्विस शुरू होगी।
टेक डेस्क. भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल की जल्द ही एक स्कीम लॉन्च करने वाली है। देश के कई शहरों में कस्टमर्स को ब्रॉडबैंड सर्विस से 4जी नेटवर्क लॉन्च करने वाली है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में 4जी सर्विस लॉन्च होने के बाद बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
इन शहरों में शुरू होगी 4जी सर्विस
बीएसएनएल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों के साथ गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, पटना, लखनऊ, और रायपुर में 4जी सेवाएं शुरू करेगा। इसके अलावा गुरुग्राम, वाराणसी, गाजीपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर में सर्विस शुरू होगी। केंद्र सरकार अप्रैल से ही पूरे देश में इसकी शुरुआत करेगी।
सरकारी संस्थानों में मिलेगी फ्री सर्विस
बीएसएनएल राज्यों सरकारों की मदद से गांवों के स्कूल-कॉलेजों, अस्पतालों, पंचायत दफ्तरों और अन्य सरकारी दफ्तरों में फ्री इंटरनेट सर्विस मिलेगी। सरकार फिलहाल कुछ हिस्सों में बीएसएनएल 4जी सर्विस दे रही है। केंद्र सरकार का कहना है कि जल्द ही देश के 80 लाख गांवों में बीएसएनएल का कनेक्शन हर घर तक पहुंचाया जाएगा।
4जी सर्विस के लिए तैयारी शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांवों में इंटरनेट केबल कनेक्शन पहुंचाने के लिए अधिकारियों निर्देश दे दिया गया है। इसके लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग का काम भी शुरू हो चुका है।
क्या बीएसएनएल टिक पाएगी बड़ी कंपनियों के आगे
जैसे-जैसे प्राइवेट कंपनियों ने सस्ते और तेज नेटवर्क यूजर्स को मिलने लगा। वैसे-वैसे बीएसएनएल ठप होने लगा था। ऐसे में केंद्र सरकार ने साल 2019 में बीएसएनएल को 70 हजार करोड़ का रिवाइवल पैकेज दिया था। इसके बाद 2022 में सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के रिवाइवल के लिए 1 लाख 64 हजार करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया था।
यह भी पढ़ें…
म्यूचुअल फंड्स में जरूरत के मुताबिक करें इनवेस्ट, जानें कौन से फंड में निवेश आपके लिए फायदेमंद
वैलेंटाइन डे पर साइबर शातिरों की नजर, dating apps और ऑनलाइन गिफ्ट्स के जरिए कर रहे ठगी