Alrte! : सस्ते लोन का ऑफर देखकर न करें ऐसी गलती, वरना पछताते रह जाएंगे

अब स्कैमर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जरिया बनाकर यूजर्स को ठग रहे है। सोशल मीडिया पर सस्ते लोन के भ्रामक विज्ञापन बनाकर यूजर्स को शिकार बनाते है। जो लोग इस जाल में फंस जाते है, उनसे भारी ब्याज वसुला जाता है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 9, 2024 7:19 AM IST

टेक डेस्क. भारत ही दुनिया भर में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। लोग इन ऑनलाइन जालसाजों के जाल में फंसाकर ठगी के शिकार होते हैं। अब इन स्कैमर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्कैम करने का जरिया बना रहे है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे ऐप्स पर भ्रामक विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इस में खासतौर से लोन जैसे विज्ञापन दिखाए जाते है। इसमें कम ब्याज पर लोन देने की बात कहीं जाती है और कई लोग इन विज्ञापनों की जाल में फंस जाते हैं।

सोशल मीडिया पर चलते है फेक एडवर्टाइजमेंट

सरकार का  कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी विज्ञापन के जाल में लोग फंस जाते हैं। इन ऐप्स पर स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग या फ्री टिप्स के फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहना चाहिए। इनमें कई तरह से लोगों को लालच देकर फंसाया जाता हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।

ऐसे करें कंप्लेंट

आप जाने अनजाने इन ऐप्स पर चल रहे भ्रामक विज्ञापन की जाल में फंस जाते है, शिकायत करना जरूरी है। कई लोग शर्मिंदगी के चलते कंप्लेंट करने से बचते है। ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट आप चक्षु सुविधा पर www.sancharsathi.gov.in पर कर सकते हैं। इसके अलावा 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं।

ऐसे करते है स्कैम

स्कैमर्स यूजर्स को फसाने के लिए भ्रामक विज्ञापन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें कई मामले लोन ऐप्स के मामले हैं। इनमें कई लुभावने ऑफर्स दिए जाते है। इनमें जब कोई अप्लाई करता है, तो तत्काल लोन मिल जाता है। लेकिन चुकाने के समय अच्छा खासा ब्याज वसुला जाता है। इतना ही ये आपकी फोन से गैलरी और कॉन्टैक्ट लिस्ट का एक्सेस ले लेते है। और आपके कॉन्टैक्ट्स को आपकी फोटो का गलत इस्तेमाल करते है। 

यह भी पढ़ें…

अब Email लिखने के लिए नहीं करनी होगी मेहनत, Google लाया ऐसा गजब का फीचर, जानें खासियत

अब कोई चाहकर भी नजरअंदाज नहींं कर पाएगा WhatsApp स्टेटस, जानें क्या है ये फीचर

Share this article
click me!