अब Email लिखने के लिए नहीं करनी होगी मेहनत, Google लाया ऐसा गजब का फीचर, जानें खासियत

गूगल अब एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर में एआई की मदद से तत्काल ईमेल के रिप्लाई लिखे जा सकेंगे। इसका नाम रिप्लाई सजेशन फ्रॉम जेमिनी है। इसमें एआई ईमेल के तीन रिप्लाई बनाकर देगा। 

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 8, 2024 11:45 AM IST / Updated: Apr 08 2024, 05:17 PM IST

टेक डेस्क. दुनिया भर की टेक कंपनियां अपनी सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल कर रही है। अब गूगल ने एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिससे आपको लंबे ईमेल लिखने की टेंशन खत्म हो जाएगी। दरअसल, गूगल एक नए जीमेल ऐप फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसका नाम रिप्लाई सजेशन फ्रॉम जेमिनी है। इस फीचर में ईमेल का जवाब एआई सजेशन देगा।

तीन सजेशन देगा एआई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को इंस्टॉल करने के बाद जेमिनी एआई ईमेल को पढ़कर तीन तरह के सजेशन देगा। ये जवाब छोटे भी हो सकते है और पूरी लाइन भी हो सकती हैं। ऐसे में इस फीचर से आपका काफी समय भी बचेगा।

फीचर का इस्तेमाल है आसान

गूगल के इस नए फीचर का यूज करना बेहद आसान है। सिर्फ एक बार टैप करने के बाद रिप्लाई के सजेशन मिलना शुरू हो जाएंगे। ये सजेशन रिप्लाई बॉक्स वाली जगह भर जाएंगे। ये आप पर निर्भर करेगा कि आप सजेशन सीधे सेंड करेंगे या फिर एडिट करेंगे। इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को जल्दी और सटीक रिप्लाई बनाने में मदद करना है। ऐसे में ईमेल लिखने में लगने वाले समय की बचत हो सके।

पहले से ही प्रीमियम मेंबर्स के लिए फीचर मौजूद

गूगल में जेमिनी एआई फीचर पहले ही शामिल किया था। गूगल वन एआई प्रीमियम यूजर्स के लिए पहले से ही एआई फीचर उपलब्ध किया है। यह फीचर जेमिनी की मदद से यूजर के मुताबिक ईमेल लिखने में मदद करता है। 

यह भी पढ़ें…

अब कोई चाहकर भी नजरअंदाज नहींं कर पाएगा WhatsApp स्टेटस, जानें क्या है ये फीचर

Whatsapp की छुट्टी कर सकता है Google का नया मैसेजिंग ऐप, धड़ाधड़ चलेगा बिना इंटरनेट

Share this article
click me!