अब कोई चाहकर भी नजरअंदाज नहींं कर पाएगा WhatsApp स्टेटस, जानें क्या है ये फीचर

वॉट्सऐप पर फिर से एक नया फीचर आया है। अब ये नया फीचर काफी खास है। इसकी मदद से आपने जिसके लिए वॉट्सऐप स्टेटस लगाया है। उसे देखना ही होगा। इस फीचर का नाम स्टेटस नोटीफिकेशन है। इसकी मदद से यूजर्स कॉन्टैक्ट लिस्ट से किसी को मेंशन या टैग कर सकते है। 

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 8, 2024 10:38 AM IST

टेक डेस्क. दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग कंपनी वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कुछ नया करते रहता हैं। अब वह कंपनी नया फीचर लेकर आ रही है। यह नया फीचर स्टेटस नोटीफिकेशन का है। यह जानकारी वॉट्सऐप से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने दी। इस फीचर की मदद से अलर्ट दूसरे नोटिफिकेशन की तरह ही जाएगा।

वॉट्सऐप स्टेटस देखना हो जाएगा जरूरी

वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद से यूजर्स के दौरान मेंशन कर सकेगा। इसकी मदद से जिसे भी मेंशन या टैग करेंगे, उसके पास स्टेटस का नोटिफिकेशन चला जाएगा। ऐसे में उसका वॉट्सऐप देखना ही होगा।

Wabetainfo ने दी जानकारी

Wabetainfo ने एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें स्टेटस नोटिफिकेशन के बारे में बताया है। स्टेटस नोटिफिकेशन दूसरे नोटिफिकेशन की तरह ही होगा। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा एंड्राइड 2.24.8.13 में दिखाई देगा। इस फीचर को सभी के लिए रोल आउट कब होगा, उसके बारे में अब तक कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं आई है।

ऐसे होगा इस फीचर का यूज

वॉट्सऐप स्टेटस को ऐसे सभी देख लेते है। लेकिन किसी खास मौके पर या बर्थडे पर लगाया जाता है, तो वह जिसके लिए लगाया हो वह मिस हो सकता है। ऐसे में आप दूसरे यूजर्स में मेंशन कर सकते हैं। फिर उसके पास नोटिफिकेशन चला जाएगा। और उसे स्टेटस देखना ही होगा। 

यह भी पढ़ें…

Whatsapp की छुट्टी कर सकता है Google का नया मैसेजिंग ऐप, धड़ाधड़ चलेगा बिना इंटरनेट

अब पासवर्ड शेयर कर Disney पर नहीं देख सकेंगे मूवी, जानें क्या है नया नियम

Share this article
click me!