
Pakistan sim card name: आज के जमाने में फोन के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। ये एंटरटेनमेंट के अलावा हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुका है। कॉलिंग से लेकर डॉक्यूमेंट यहां तक सब कुछ फोन में होता है। भारत में जियो-एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियां करोड़ों ग्राहकों तक सेवाएं पहुंचा रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में लोग किस सिम का इस्तेमाल करते हैं? तो चलिए आज हम आपको उन कंपनियों के बारे में बताएंगे, जो पाकिस्तान के टेलीकॉम सेक्टर में अहम स्थान रखती हैं।
भारत की तरह पाकिस्तान में जियो-एयरटेल नहीं है। यहां पर बिल्कुल अलग नाम की कंपनियां सेवाएं दे रही हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग को नहीं पता है। बता दें कि पड़ोसी मुल्क में Jazz, Zong Ufone के साथ ही SCOM कंपनी का दबदबा है। इन कंपनियों के सिम का इस्तेमाल पाकिस्तान की अधिकतर जनता करती है। भारत में 47 करोड़ लोगों तक जियो सेवाएं पहुंचा रही है, ठीक उसी तरह पाकिस्तान की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jazz है।
ये भी पढ़ें- ₹3 लाख में iPhone? पाकिस्तान में कीमत जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका
पाकिस्तान में Jazz का निर्माण Mobillink-Warid कंपनी के विलय से मिलकर हुआ है। पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, Jazz के पास सबसे ज्यादा 73 मिलियन, Zong के 49 मिलियन और Ufone के 27 मिलियन यूजर हैं।
ये भी पढ़ें- ये रही पाकिस्तान की सबसे महंगी कार... खरीदने के लिए पापड़ बेलते हैं वहां के लोग
पड़ोसी देश पाकिस्तान में Jazz कंपनी का सिम सबसे ज्यादा यूज किया जाता है।
जो लोग गेमिंग या फिर ब्राउजिंग पसंद करते हैं, वह ज्यादा से ज्यादा Zong नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। ये पाकिस्तान में 4G सर्विस देती है।
भारत में जिस तरह जियो और एयरटेल विभिन्न तरीके के रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। ठीक उसी तरह पाकिस्तान में भी अनलिमिटेड डेटा और मिनिट पैक उपलब्ध हैं। ABP की रिपोर्ट के अनुसार, Jazz का वन मंथ एक रिचार्ज प्लान 800-1300 पाकिस्तान रुपए में आता है, जबकि टेलीनॉर का लिमिटेड डेटा के साथ रिचार्ज पैक 600-1000 पाकिस्तान तक आता है।