Samsung Galaxy S24 Ultra पर ₹52,000 की सीधी बचत ! Flipkart सेल का फायदा उठाएं फटाफट

Published : Aug 06, 2025, 04:21 PM IST
Samsung Galaxy S24 Ultra

सार

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G अब Flipkart Freedom Sale 2025 में भारी छूट के साथ उपलब्ध है। 52,000 रुपए की सीधी बचत, प्रीमियम फीचर्स और दमदार कैमरे के साथ जानिए इस स्मार्टफोन के ऑफर्स और खासियतें, जो प्रीमियम फोन लेने का सपना करने के साथ बचत भी करेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Flipkart offer: फेस्टिव सीजन को देखते हुए ज्यादातर ऑनलाइन साइट सेल ऑफर कर रही हैं। आप भी प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की टेंशन हैं तो अब सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा कम पैसों में खरीदा जा सकता है। इस वक्त फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल (Flipkart Freedom Sale 2025) ऑफर कर रहा है, जहां आप सैमसंग के इस प्रीमियम फोन पर 50 हजार से ज्यादा बचा सकते हैं, ऐसी डील शायद ही जल्द मिलें, तो चलिए आपको बताते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की कीमत

सैमसंग ने अपने प्रीमियम फोन को इंडियन मार्केट में 1,34,999 रुपए की कीमत पर उतारा है। हालांकि आप इसे फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल से 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 82,990 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर इस डील का लाभ उठाते हैं, तो सीधे 52,009 रुपए बचा सकते हैं। इतने पैसों में मिड रेंज के दो दूसरे फोन हो जाएंगे। वहीं, आप Flipkart Axis Bank Card यूज करते हैं, तो 4000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। एक साथ पेमेंट नहीं करना चाह रहे हैं, 13,832 रुपए के हिसाब से 6 महीने के लिए EMI विकल्प एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Realme Phone पर अमेजन दे रहा तगड़ा ऑफर, 20 हजार के अंदर खरीदें ये 5 मोबाइल

Samsung Galaxy S24 Ultra की खासियत

गैलेक्सी S24 सैमसंग के प्रीमियम सीरीज का पहला फोन, जो टाइटेनियम फ्रेम पर आता है। ये डिजाइन फोन को और भी रॉयल लुक देती है। इसमें 6.8 इंच डिस्प्ले, 26000 निट्स ब्राइटनेस और HDR-4K वीडियो क्वालिटी मिलती है।

ये भी पढ़ें- बजट में मिलेगा सुपरफास्ट 5G ! देखें Jio, Airtel और Vi के धमाकेदार प्लान

Samsung Galaxy S24 Ultra कैमरा

ये फोन चार रियर कैमरा सेटअप पर आता है। जो, दिन-रात में बिना किसी रोशनी के भी बढ़िया फोटो ले सकता है। कुल मिलाकर फोटो एंगल दूर या जूम करना हो ये रिजल्ट अच्छा देगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra फीचर्स

  • 6.8 इंच Quad HD+ स्क्रीन
  • 12GB+ 256GB स्टोरेज
  • 200MP+50MP+12MP+10MP बैक कैमरा सेटअप
  • 12MP सेल्फी कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर

नोट- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स