
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Flipkart offer: फेस्टिव सीजन को देखते हुए ज्यादातर ऑनलाइन साइट सेल ऑफर कर रही हैं। आप भी प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की टेंशन हैं तो अब सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा कम पैसों में खरीदा जा सकता है। इस वक्त फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल (Flipkart Freedom Sale 2025) ऑफर कर रहा है, जहां आप सैमसंग के इस प्रीमियम फोन पर 50 हजार से ज्यादा बचा सकते हैं, ऐसी डील शायद ही जल्द मिलें, तो चलिए आपको बताते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से।
सैमसंग ने अपने प्रीमियम फोन को इंडियन मार्केट में 1,34,999 रुपए की कीमत पर उतारा है। हालांकि आप इसे फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल से 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 82,990 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर इस डील का लाभ उठाते हैं, तो सीधे 52,009 रुपए बचा सकते हैं। इतने पैसों में मिड रेंज के दो दूसरे फोन हो जाएंगे। वहीं, आप Flipkart Axis Bank Card यूज करते हैं, तो 4000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। एक साथ पेमेंट नहीं करना चाह रहे हैं, 13,832 रुपए के हिसाब से 6 महीने के लिए EMI विकल्प एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Realme Phone पर अमेजन दे रहा तगड़ा ऑफर, 20 हजार के अंदर खरीदें ये 5 मोबाइल
गैलेक्सी S24 सैमसंग के प्रीमियम सीरीज का पहला फोन, जो टाइटेनियम फ्रेम पर आता है। ये डिजाइन फोन को और भी रॉयल लुक देती है। इसमें 6.8 इंच डिस्प्ले, 26000 निट्स ब्राइटनेस और HDR-4K वीडियो क्वालिटी मिलती है।
ये भी पढ़ें- बजट में मिलेगा सुपरफास्ट 5G ! देखें Jio, Airtel और Vi के धमाकेदार प्लान
ये फोन चार रियर कैमरा सेटअप पर आता है। जो, दिन-रात में बिना किसी रोशनी के भी बढ़िया फोटो ले सकता है। कुल मिलाकर फोटो एंगल दूर या जूम करना हो ये रिजल्ट अच्छा देगा।
नोट- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें।