Paytm को लेकर बुरी खबर : महासंकट के बीच छंटनी करेगी कंपनी, जाएगी इतनी जॉब

रिपोर्ट्स के अनुसार, संकट के बीच पेटीएम के अलग-अलग डिपार्टमेंट से एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। इससे बड़ी संख्या में लोगों की जॉब जा सकती है। 

टेक डेस्क : पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI के एक्शन की मार झेल रहा पेटीएम अब छंटनी की तैयारी कर रहा है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन97 कम्युनिकेशंस हर साल होने वाले परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर कई कर्मचारियों की छुट्टी कर सकती है। इसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट्स शामिल हैं। बता दें कि करीब डेढ़ महीने से पेटीएम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Banks) को बैन कर दिया है।

पेटीएम में कितने लोगों की जॉब जाएगी

Latest Videos

रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पेटीएम अपने कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, लेकिन कुछ डिपार्टमेंट के मैनेजर से कहा गया है कि टीम का साइज़ 20 परसेंट तक कम करना है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जॉब जा सकती है।

पेटीएम में कब तक शुरू होगी छंटनी

रिपोर्ट्स के अनुसार, वन97 कम्युनिकेशंस में छंटनी का प्रॉसेस दो हफ्ते पहले ही शुरू हो गया था। पेटीएम की तरफ से कहा गया है कि यह अप्रेजल का समय है और छंटनी हो सकती है। कंपनी का कहना है कि ये छंटनी नहीं बल्कि एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू है, जो एक प्रक्रिया है और पेटीएम में भी इसी आधार पर जॉब जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि कितने लोग छंटनी के दायरे में आएंगे।

डर में पेटीएम के कर्मचारी

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पेटीएम के कर्मचारी इस छंटनी की खबर से काफी डरे हुए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि मैनेजमेंट ने टीम को फिर से रीस्ट्रक्चर करने को कह दिया है। टीम साइज को भी कम करने का आदेश है। एचआर की तरफ से एक-एक कर नौकरी से निकालने की जानकारी दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Reliance Industries की बड़ी डील : खरीदेगी पैरामाउंट ग्लोबल की 13% हिस्सेदारी, 4300 Cr का सौदा

 

शेयर मार्कट में हाहाकार...जानें गिरावट के 5 सबसे बड़े कारण

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस