दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर लॉन्च, लिख सकता है कोड, बना सकता है सॉफ्टवेयर

दुनिया के पहले AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लॉन्च किया गया है। यह एआई टूल इतना स्मार्ट है कि कोड लिख सकता है।

नई दिल्ली। दुनिया के पहले AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लॉन्च किया गया है। यह एआई टूल इतना स्मार्ट है कि कोड लिख सकता है। यह वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बना सकता है। इसे टेक कंपनी कॉग्निशन ने बनाया है। इसे डेविन नाम दिया गया है। डेविन को आप जो कहेंगे करेगा। कॉग्निशन ने बताया है कि डेविन को इस इरादे से नहीं बनाया गया है कि आगे चलकर यह मानव इंजीनियरों की जगह ले। इसे इंसानों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे इंसानों का जीवन आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है।

कॉग्निशन ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज हम पहले एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेविन का परिचय कराते हुए उत्साहित हैं। डेविन ने अग्रणी एआई कंपनियों से प्रैक्टिकल इंजीनियरिंग इंटरव्यू सफलतापूर्वक पास किए हैं। इसने अपवर्क पर असल में काम भी किया है। डेविन एक ऑटोनॉमस एजेंट है। यह अपने शेल, कोड एडिटर और वेब ब्राउजर के इस्तेमाल से इंजीनियरिंग संबंधी काम करता है।"

Latest Videos

 

 

अपनी गलती से सीखता है डेविन

डेविन इंसानों की तरह भविष्य के लिए सोच सकता है। यह जटिल काम करने के लिए योजना बना सकता है। यह हजारों फैसले ले सकता है और अपनी गलतियों से सीख सकता है। यह समय के साथ बेहतर हो सकता है। डेविन में वे सभी टूल्स हैं जिनकी एक मानव इंजीनियर को जरूरत होती है। यह कोड एडिटर और ब्राउजर का काम कर सकता है। SWE-बेंच कोडिंग बेंचमार्क के आधार पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के काम के लिए डेविन को सबसे उन्नत माना गया है।

यह भी पढ़ें- फेसबुक और टिकटॉक भी नहीं हैं टक्कर में, दुनिया में नंबर-1 बना ये APP

डेविन को मानव इंजीनियरों के साथ काम करने, रियल टाइम अपडेट देने, फीडबैक स्वीकार करने और सॉफ्टवेयर डिजाइन में सहयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के अनुसार यह इंसानों की जगह लेने के बदले उनके कौशल को बढ़ाएगा। यह इंसान के उत्पादकता और कुशलता में वृद्धि करेगा।

यह भी पढ़ें- बिना नेटवर्क भी चलेगा आपका WhatsApp, बस ऑन करनी पड़ेगी ये सेटिंग, जानें तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?