
Rakhi Gift Ideas: रक्षाबंधन (Rakshabandhan) इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहन के इस पर्व की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। अगर बहन के लिए ज्यादा महंगा गिफ्ट खरीदने का बजट नहीं है, तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। इस वक्त अमेजन में Boat के कई ईयरबड्स 1000 रुपए के अंदर लिस्टेड हैं, जो स्मार्ट च्वाइज होने के साथ पैसे की पूरी बचत करेंगे।
ईयरबड का इस्तेमाल आजकल बच्चों से लेकर बड़े तक करते हैं। इन्हें आसानी से ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। बिना फोन निकाले गाना सुनना हो या फिर कॉल करना, Earbuds हर काम आसान बना देते हैं। आप भी बहन के लिए अच्छा ईयरबड चुनकर राखी का त्योहार खास बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 5G की रेस में कौन सबसे आगे? Airtel, VI या Jio, जानें किसका प्लान है सबसे सस्ता
अमेजन पर बोट का ये ईयरबड 80 फीसदी ऑफर के साथ 999 रुपए में खरीदा जा सकता है। जिसकी वास्तविक कीमत 4,999 रुपए है। इसमें 50 घंटे की बैटरी, फास्ट चार्जिंग, डुअल माइक, कम लेंटसी संग IWP Tech टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। ये एक्टिव ब्लैक कलर में आता है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp यूज कर रहे हो? तो ये 10 ट्रिक अभी जान लो वरना एक दिन सब खो दोगे
35 घंटे की बैटरी बैकअप, फास्ट चार्जिंग, IWP टेक्नोलॉजी और वायरलेस माइक वाला ये ईयरबड अमेजन पर 74 फीसदी के ऑफर के साथ केवल 899 रुपए में उपलब्ध है। अगर आपकी बहन छोटी है और केवल बेसिक कॉलिंग के लिए ईयरबड की तलाश में है, तो ये बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।
बोट ने इस ईयरबड को हाल ही में लॉन्च किया है। आप इसे अमेजन से 75% के ऑफर के साथ केवल 999 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं, जबकि असल कीमत 3,990 रुपए है। खासियत की बात करें तो, इसे ग्लास डिजाइन में तैयार किया है, जो 50 घंटे की बैटरी बैकअप, IPX4 रेटिंग और डुअल माइक ENx टेक्नोलॉजी के साथ आता है। आप इसे मिड नाइट ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।
नोट- नोट- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर मौजूदा जानकारी जरूर चेक करें।