5G Recharge Plan : Airtel, Jio और Vi के सबसे सस्ते 5G रिचार्ज प्लान्स की पूरी जानकारी। जानिए कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर है, जिसमें मिलेगा हाईस्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, SMS और खास ऑफर्स।
ग्राहकों को एक से बढ़कर एक डेटा प्लान ऑफर करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों में होड़ मची रहती है। 1 दिन से लेकर एक साल के रिचार्ज प्लान की लंबी लिस्ट जियो-एयरटेल और VI के पास मौजूद है। अगर आप 4G से हटकर 5G सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन पैक को लेकर कन्फ्यूज हैं तो अब इस दिक्कत का भी हल मिल गया है।
आप Airtel-Jio या फिर वीआई यूजर हैं तो ये खबर काम की है। यहां, हम आपको तीनों कंपनियों के सबसे सस्ते 5G Recharge Plan के बारे में बताएंगे, जिसे पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
Jio 5G Recharge Plan
जियो यूजर हैं और सस्ता 5G प्लान ढूंढ रहे हैं तो 198 रुपए वाला पैक चुन सकते हैं। ये प्लान कम कीमत में ढेर सारे लाभ देता है।
फायदे-
- हर रोज 2GB हाई स्पीड डेटा
- अनलिमिटेड कॉल्स
- हर दिन 100SMS
- प्लान की वैधता 14 दिन
- JioTv, Jio Cloud स्टोरेज
नुकसान- ये रिचार्ज कई सारे लाभ तो देता है पर, 14 दिन की वैधता के साथ आता है। जो यूजर लॉन्ग वेलेडिटी पसंद करते हैं, उन्हें ये पैक कम पसंद आ सकता है।
ये भी पढ़ें- हर महीने OTT और डेटा की तलाश खत्म ! यहां देखें 3 धमाकेदार Jio Recharge
Airtel 5G Data Pack
जियो के मुकाबले एयरटेल का 5G प्लान थोड़ा महंगा है। आप इस पैक को चुनते हैं तो 379 रुपए खर्च करने होंगे।
फायदे-
- प्रीपेड यूजर्स को कुल 60GB डेटा मिलेगा (ये डेटा 30 दिनों तक मान्य रहेगा)
- अनलिमिटेड वॉयस कॉल
- हर दिन 100SMS
- वैलेडिटी 30 दिन
- अलिमिटेड 5G डेटा ( इसका मजा तब उठाया जा सकता है, जब 60GB डेटा खत्म हो जाएगा)
- Wynk Music सब्सक्रिप्शन
- एक महीने के लिए फ्री हेलोट्यून बेनिफिट
नुकसान- पैक में डेली बेसिस पर नहीं बल्कि कुल 60GB डेटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- हर महीने OTT और डेटा की तलाश खत्म ! यहां देखें 3 धमाकेदार Jio Recharge
VI 5G Recharge Plan Details
जियो की तरह VI भी सस्ता 5G रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इस प्लान के लिए 299 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
फायदे
- पैक की वैधता 28 दिन
- हर दिन 1GB डेटा
- प्रतिदिन अनलिमिटेड वॉयस कॉल
- 100SMS पर डे
नुकसान- इस प्लान के तहत कंपनी कोई भी एडिशनल बेनिफिट नहीं दे रही है।
