टेक डेस्क. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिज्नी हॉटस्टार खरीद लिया है। अब ये खबर आ रही है कि डिज्नी हॉटस्टार का मर्जर जियो सिनेमा में हो सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज दो OTT प्लेटफॉर्म नहीं चलाना चाहता है। ऐसे में ये फैसला लिया गया है। हालांकि, इस मर्जर के लिए रेगुलेटरी की मंजूरी का इंतजार है।
डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर की पूरी तैयारी हो चुकी है। गूगल प्ले स्टोर के मुताबिक, डिज्नी हॉटस्टार के लगभग 50 हजार डाउनलोड है। वहीं, जियो सिनेमा के 10 करोड़ डाउनलोड है। आपको बता दे कि जियो सिनेमा का कंट्रोल वियाकॉम 18 के पास है। वहीं, डिज्नी हॉटस्टार का मालिकाना हक स्टार इंडिया के पास है।
इधर, कई रिलायंस के कई चैनल होंगे बंद
कंपनी ने फरवरी में रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी ने स्टार और वियाकॉम 18 को मर्ज कर एक बड़ी कंपनी बनाने का ऐलान किया था। इस ग्रुप के पास 100 से ज्यादा चैनल और दो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म रखने का प्लान था। लेकिन इसके अलावा कई हिंदी और रीजनल चैनल बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने ये फैसला CCL की कार्रवाई से बच जाएंगे।
इस मर्जर से इन ओटीटी प्लेटफॉर्म को मिलेगी टक्कर
RIL की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, जियो सिनेमा के पास 22.5 करोड़ मंथली सब्सक्रिप्शन है। वहीं, डिज्नी हॉट्स्टार के पास 33.3 करोड़ यूजर्स है। वियाकॉम 19 ने अपने OTT प्लेटफॉर्म वूट को जियो सिनेमा में मर्ज किया था। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि मर्जर के बाद कंपनी की काफी बचत होगी। साथ ही नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो को कड़ी टक्कर मिलेगी।
यह भी पढ़ें…
डेढ़ लाख रु. वाला iPhone 15 Pro Max घर ले जाइए सिर्फ 83515 रु. में…
छोड़िए PUB-G, FREE FIRE गेम्स...आ रहा Age of Empires, दिल खोलकर करें एंजॉय