सार
आईफोन लवर्स के पसंदीदा मॉडलों में से आईफोन 15 प्रो मैक्स एक है। पिछले साल लॉन्च हुआ यह सबसे एडवांस्ड मॉडल है, जिसकी असली कीमत डेढ़ लाख रुपये से भी ज्यादा है।
टेक डेस्क : आईफोन लवर्स के पसंदीदा मॉडलों में से एक आईफोन 15 प्रो मैक्स है। पिछले साल लॉन्च हुआ यह सबसे एडवांस्ड मॉडल है, जिसकी असली कीमत डेढ़ लाख रुपये से भी ज्यादा है। लेकिन अगर आपको सिर्फ 83,515 रुपये में आईफोन 15 प्रो मैक्स मिल जाए तो... इसके लिए एक तरीका है.
आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत
आईफोन 15 प्रो मैक्स फ्लैगशिप कैटेगरी में आने वाला मॉडल है। इसके 256 जीबी ब्लैक टाइटेनियम वेरिएंट की असली कीमत 1,59,900 रुपये है। ई-कॉमर्स बिक्री प्लेटफॉर्म पर पांच प्रतिशत की छूट के साथ आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1,51,700 रुपये है।
आईफोन 15 प्रो मैक्स एक्सचेंज ऑफर
अगर आपके पास अच्छी कंडीशन वाला पुराना स्मार्टफोन है तो 58,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं। इससे आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 93,000 रुपये हो जाएगी। अगर आपके पास अमेजन पे या ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है तो 9,485 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह आप आईफोन 15 प्रो मैक्स 83,515 रुपये में खरीद सकते हैं.
आईफोन 15 प्रो मैक्स फीचर्स
आईफोन 15 प्रो मैक्स में प्रीमियम फीचर्स है। इसकी स्क्रीन साइज 6.7 इंच है। इसमें सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का वजन 221 ग्राम है। 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शानदार तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। 1.78 अपर्चर कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटोग्राफी में मदद करता है। 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी इसके रियर पैनल पर मौजूद हैं। 12 मेगापिक्सल का है इसका सेल्फी कैमरा। ऐपल का अपना ए17 प्रोसेसर इस फोन में दिया गया है। 256 जीबी के अलावा 512 जीबी, 1 टीबी वेरिएंट भी उपलब्ध हैं। 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला आईफोन 15 प्रो मैक्स शानदार बैटरी लाइफ का भी वादा करता है।