Flipkart Exclusive: iPhone छोड़ो, Galaxy S24 Ultra उठाओ, ₹40,000 तक की सुपरसेविंग

Published : Jul 04, 2025, 06:52 PM IST
Samsung Galaxy S24 Ultra Flipkart offer price

सार

Samsung Galaxy S24 Ultra price drop: ये फोन अब Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के जरिए इस प्रीमियम फोन को मात्र ₹78,823 में खरीद सकते हैं। जानिए पूरी डिटेल। 

जब बात महंगे और प्रीमियम फोन की आती है तो अब iPhone के साथ Samsung Galaxy S24 Ultra भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ये शानदार कैमरा और धांसू जूमी क्वालिटी के साथ आता है। वैसे तो इसकी कीमत 1 लाख के पार है लेकिन कहा जाए आप इस वक्त इस फोन पर लगभग हजारों बचा सकते हैं तो क्या कहेंगे। दरअसल, Flipkart पर ये फोन धांसू ऑफर पर है। जहां पर 1,34,999 वाला ये फोन मात्र 82,940 में मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं आखिर इस लाभ का फायदा कैसे उठाया जा सकता है?

Samsung Galaxy S24 Ultra offer Price Flipkart

  • यदि ये फोन कैश के बजाय बैंक ऑफर पर लेते हैं तो कई सारे बेनेफिट्स मिल सकते हैं। जैसे-
  • आप पेमेंट के लिए Flipkart Axis Bank Credit Card का यूज करते हैं तो 5% ऑफर संग 4 हजार का डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • अगर ऐसा करते हैं। ये फोन और भी सस्ता पड़ेगा और केवल 79000 रुपए तक का भुगतान करना होगा।
  • बैंक ऑफर के साथ Flipkart Phone Exchange Offer भी देता है। जहां पुराने फोन के वेरिएंट, ब्रांड और मॉडल के हिसाब से एक्चसेंज वेल्यु मिलती है। यदि आप ऐसा करते हैं तो इस फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी। कुल मिलाकर आप पुराने फोन की जगह नया और बिल्कुल प्रीमियम कम पैसों में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

  • 6.8 इंच QHD और टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • Gorilla Glas फ्रंट-रियर सुरक्षा के साथ
  • डायरेक्ट सनलाइन लाइट क्लियर व्यू

Samsung Galaxy S24 Ultra Processer

ऑटो कोर वाला Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर

जो पिछले मॉडल की तुलना में 41% बेहतर है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

  • क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।
  • फोकस कैमरा 200mp
  • 12 mp ultra wide camera
  • 50mp टेलीफोटो कैमरा
  • 10mp टेलीफोटो
  • 12mp फ्रंट कैमरा
  • 2x, 3x, 5x, 10x जूम क्वालिटी सिस्टम

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery

  • 5000mAh की पावरफुल बैटरी
  • स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट के साथ लॉन्ग बैटरी लाइफ

Samsung Galaxy S24 Ultra Design

  • टाइटेनियम फ्रेम के साथ प्रीमियम डिजाइन
  • IP68 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट
  • Samsung Galaxy S24 Ultra Color option
  • ये फोन टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वायलेट, ग्रीन और ब्लू जैसे रॉयल और प्रीमियम रंगों में मिल जाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स