Alert ! बिना OTP खाता हो रहा खाली, जानें स्कैमर्स कैसे उड़ा रहे मेहनत की कमाई

Published : Aug 26, 2024, 11:55 AM ISTUpdated : Aug 26, 2024, 12:36 PM IST
Cyber scam

सार

आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) की सुविधा को स्कैमर्स अपना हथियार बना रहे हैं और फिंगरप्रिंट कॉपी कर मिनटों में बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। जानें कैसे खुद को सुरक्षित रखें।

टेक डेस्क. भारत में साल 2016 में ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत हुई थी। इसे सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (Aeps) की शुरुआत की गई थी। इसमें यूजर्स को ट्रांजैक्शन के लिए OTP भी दर्ज और नहीं कैश विड्रॉल करने के लिए एटीएम की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें सिर्फ फिंगरप्रिंट स्कैन कर पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन इसमें बैंक खाते से आधार का लिंक होना जरूरी होता है। अब इस सर्विस को स्कैमर्स ने अपना हथियार बना लिया है। इसके इस्तेमाल से आपका खाता आसानी से खाली हो सकता है।

ऐसे बन रहा ये AePS स्कैमर्स का हथियार

AePS की मदद से यूजर्स पैसे विडॉल करने, ट्रांसफर करने या पेमेंट के लिए आधार कार्ड होल्डर के फिंगर प्रिंट की जरूरत होती है। लेकिन इसका फायदा अब स्कैमर्स उठा रहे है। इसमें फिंगरप्रिंट को कॉपी करके और आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर रहे है। इसके इस्तेमाल से स्कैमर्स को बैंक अकाउंट खाली करने में बस कुछ मिनट ही लगते हैं। ऐसे में अपना आधार और फिंगरप्रिंट को स्कैमर्स की नजर से बचकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे बचे स्कैमर्स से

AePS डिफॉल्ट तौर पर सभी आधार कार्ड धारक के लिए एनेबल्ड होता है। ऐसे में कोई भी शख्स आसानी स्कैम का शिकार हो सकता है। ऐसे में इससे बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।

  • कभी किसी भी  अनजान व्यक्ति के साथ अपनी आधार की डिटेल्स शेयर न करें।
  • हमेशा अपना मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें। इसमें सिर्फ आखिर के चार अंक दिखते हैं। ऐसे में कोई भी आपके बैंक खाते तक नहीं पहुंच सकता है।
  • इसके अलावा mAadhar ऐप की मदद से अपने बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं। इससे आपका AePS भी डिसेबल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें…

4 दिन का फ्री डेटा और कॉल...एयरटेल का सिर्फ इन लोगों के लिए ऑफर

क्या Reels देखकर बोर होते है? खतरे की ओर इशारा करती है यह रिसर्च

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच