गर्मियों में मोबाइल गर्म होना आम बात है, लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल भी इसकी एक वजह है। कुछ आसान उपाय अपनाकर आप इस समस्या से बच सकते हैं।
How to Avoid Mobile Overheating: गर्मी आते ही अक्सर मोबाइल के गर्म होने की समस्या आने लगती है। कई बार मोबाइल को जरूरत से ज्यादा या बेवजह इस्तेमाल करने से भी उसमें हीटिंग प्रॉब्लम होने लगती है। अगर आप भी मोबाइल के गर्म होने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो घबराएं नहीं। कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर आप अपने स्मार्टफोन को हीट होने से बचा सकते हैं।
कई बार हम लगातार अलग-अलग मोबाइल ऐप्स का यूज करते हैं, जिससे रैम, ग्राफ़िक कार्ड और प्रॉसेसर को हाई स्पीड के साथ ही जरूरत से ज्यादा काम करना पड़ता है। ऐसे में मोबाइल गर्म हो जाता है। अगर आपको भी ऐसा महसूस होता है, तो कुछ देर के लिए मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दें। अगर जरूरत न हो तो आप उसे स्विच ऑफ भी कर सकते हैं।
कई बार अच्छी क्वालिटी का मोबाइल कवर न होने की वजह से भी मोबाइल की बैटरी गर्म हो जाती है। इससे बचने के लिए आप ओपन कवर का यूज करें। दिन में कुछ समय के लिए मोबाइल को कवर से बाहर भी रखें। इससे मोबाइल को हीट होने से बचाया जा सकता है।
जरूरत न हो तो मोबाइल की ब्राइटनेस को कम से कम रखें। ज्यादा ब्राइटनेस की वजह से भी मोबाइल गर्म हो जाता है। इसके अलावा कोशिश करें कि मोबाइल पर सीधी धूप न पड़े। गर्मी के दिनों में इससे मोबाइल को नुकसान पहुंचता है।
मोबाइल पर लगातार इंटरनेट का यूज न करें। इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा किए जाने पर रैम पर लोड पड़ता है। हालांकि, WiFi में ऐसी दिक्कत नहीं आती, लेकिन मोबाइल डेटा से इंटरनेट यूज करने पर वो जल्दी हीट होता है। आप जब भी मोबाइल का यूज नहीं कर रहे, उस वक्त इंटरनेट बंद कर दें।
कई बार बैटरी में खराबी होने की वजह से भी मोबाइल गर्म होने लगता है। मोबाइल की लीथियम ऑयन बैटरी बेहद सेंसिटिव होती है। ऐसे में मोबाइल को हमेशा ऑरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें। साथ ही चार्जिंग के लिए खराब क्वालिटी की केबल का यूज कतई न करें।
इसके अलावा आप अपने मोबाइल को हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें। कई बार फोन को अपडेट न करने से भी उस पर लोड बढ़ जाता है, जिससे मोबाइल के गर्म होने की दिक्कत पैदा होने लगती है।
मोबाइल में हमेशा पावर सेविंग मोड को ऑन रखें। इससे आपकी बैटरी की खपत कम होने के साथ ही मोबाइल भी गर्म नहीं होगा।
चार्जिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें। इससे बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे वो अधिक हीट करने लगती है।