SIR 2025: मोबाइल नंबर वोटर ID से लिंक नहीं? 2 मिनट में ऐसे लिंक करें

Published : Nov 22, 2025, 06:13 PM IST
Voter ID Mobile Link

सार

Mobile Number Link with Voter ID: SIR (Special Intensive Revision) के दौरान ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वोटर ID से मोबाइल नंबर लिंक करना जरूरी है। इस आर्टिकल में जानें कैसेऑनलाइन पोर्टल के जरिए सिर्फ मिनटों में नंबर लिंक कर सकते हैं। 

Voter ID Mobile Link Process: देशभर में वोटर लिस्ट अपडेट की जा रही है। चुनाव आयोग ने SIR (Special Intensive Revision) शुरू कर दिया है। यूपी समेत कई राज्यों में बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म दे रहे हैं, जिसे भरकर उन्हें देना है। लेकिन अगर आप गांव या घर पर नहीं है, किसी दूसरे शहर में जॉब कर रहे हैं या ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपका वोटर ID मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। अगर यह लिंक नहीं है तो ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत आ सकती है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में जानिए कैसे सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल नंबर, वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं...

मोबाइल नंबर और वोटर ID लिंक क्यों जरूरी है?

ऑनलाइन SIR फॉर्म भरने और अपने वोटर डिटेल अपडेट करने के लिए मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है। यह आपके वोटर ID की सुरक्षा और OTP वैरिफिकेशन के लिए जरूरी है। अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो फॉर्म-8 भरकर तुरंत मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। यह फॉर्म आपको इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी। ध्यान रखें कि वोटर आईडी और आधार कार्ड की जानकारी बिल्कुल एक जैसी होनी चाहिए।

SIR फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?

  • वोटर पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • 'Search Your Name in Voter List' ऑप्शन पर क्लिक करें। पिछले SIR या नई लिस्ट में अपना नाम चेक करें।
  • 'Fill Enumeration Form' पर क्लिक करके एन्यूमरेशन फॉर्म 2026 भरें।
  • अपना EPIC नंबर और राज्य चुनें। प्री-फिल्ड फॉर्म दिखेगा, जानकारी चेक करें।
  • मोबाइल नंबर, वोटर आईडी से लिंक करें। अगर लिंक नहीं है तो फॉर्म-8 भरें। OTP वैरिफाई करने के बाद अपडेट पूरा होगा।
  • अपनी डिटेल्स जैसे नाम, उम्र, लिंग, पता सब सही भरें और पासपोर्ट साइज फोटो (सफेद बैकग्राउंड) अपलोड करें।
  • आधार नंबर डालकर ओटीपी वैरिफाई करें। आपका SIR फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

SIR को लेकर अहम डेट्स

4 नवंबर-4 दिसंबर 2025: बीएलओ का घर-घर सत्यापन

9 दिसंबर 2025: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी

9 दिसंबर 2025-8 जनवरी 2026: दावे और आपत्ति की अवधि

1 फरवरी 2026: दावों का निस्तारण

4 फरवरी 2026: फाइनल वोटर लिस्ट जारी

इसे भी पढ़ें- SIR फॉर्म भरते समय ये 10 गलती न करें, वरना रिजेक्ट हो जाएगा!

इसे भी पढ़ें- दूसरे शहर में रहते हैं? ऐसे भरें SIR ऑनलाइन, गांव आने की जरूरत नहीं

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच