
हाथों को स्टाइलिश और रॉयल दिखाना हो तो घड़ी से बढ़िया विकल्प नहीं मिलता है। ये फॉर्मल और कैजुअल हर लुक के साथ खिलती है। आजकल एनालॉग वॉच की जगह स्मार्ट वॉच (Smart Watch) पसंद की जा रही है। आप भी ऐसी ही घड़ी खरीदना चाहते हैं तो ये बिल्कुल सही मौका है। दरअसल, इस वक्त Amazon Prime Day Sale की शुरुआत 12 तारीख से होने वाली है, जो 14 जुलाई तक चलेगी। ऐसे में ये मौका हाथ से जानें ना दें। यहां देखें किन घड़ियों पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है।
अमेजन पर सेल आने से पहले ये Noise Twist Round Dial Smart Watch पर 74% का डिस्काउंट मिल रहा है। असल कीमत 4,999 रुपए है। हालांकि ये मात्र 1,399 में मिलेगी। ये ब्लैक कलर में आती है, जो हाथों को बहुत सेसी दिखाएंगी। इसमें सात दिन का बैटरी बैक, स्लीप वॉकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर मिलेंगे। इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। आप कैजुअल या डेली के लिए इसे चुनें।
क्लासिक ब्लैक कलर की boAt Lunar Discovery की स्मार्टवॉच टॉप रेट घड़ियों में से एक है। जो 3.5 सेंटीमीटर एचडी डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेवीगेशन, DIY वॉच फेस स्टूडियो, ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स से लैस हैं। इसकी कीमत 8,499 रुपए है हालांकि 84% डिस्काउंट पर आप 1399 में ऑर्डर करें। ये भी 7 दिनों की बैटरी बेकअप संग आती है।
Fastrack की FS2+ स्मार्टवॉच पर 47% का डिस्काउंट मिल रहा है। आप इस स्मार्टवॉच को मात्र 1,598 में खरीदें। फीचर्स की बात करें तो अल्ट्रा यूवी डिस्प्ले, फंक्शनल क्राउन, सिंगल स्कैन, बीटी कॉलिंग, 100 से ज्यादा स्पोर्ट मोड, AI वॉइस असिस्टेंट संग सात दिनों के बैटरी बैकअप संग आता है।
ऑक्सीजन नापने के लिए ऑक्सीमीटर और स्मार्टवॉच का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन दोनों में यदि एक्युरेट रिजल्ट चाहिए तो ऑक्सीमीटर को ज्यादा सही माना जाता है।
जवाब हां है। ऑनलाइन ऐसी कई स्मार्टवॉच मिल जाएंगी जिनमें कैमरा फीचर भी होता है लेकिन ये नॉर्मल रेंज से थोड़ी ज्यादा महंगी और प्रीमियम होती है।
टाइम देखने, फोन उठाने के अलावा स्मार्टवॉच को अब हेल्थ एक्टिविटी के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जो ज्यादातर सही काम करती है।
स्मार्टवॉच को नॉर्मल चार्जर से चार्ज नहीं किया जा सकता है। इसके लिए खास तरह की केबल मिलती हैं, जिसे किसी भी एडॉप्टर से लगाकर चार्ज करें।
जो लोग अक्सर बिजी होते हैं और फोन नहीं उठा पाते हैं किसी भी सिचुएशन में वह स्मार्टवॉच से फोन पिकअप कर सकते हैं। कुल मिलाकर ये जिंदगी को और भी ज्यादा आसान बना देते हैं।