Chinese AI app DeepSeek डाउनलोड पर इस देश ने लगा दी रोक

सार

उपयोगकर्ताओं की जानकारी की सुरक्षा के लिए कुछ नियमों का पालन न करने पर दक्षिण कोरिया ने डीपसीक पर रोक लगा दी है।

सोल: चाइनीज एआई चैटबॉट डीपसीक के नए डाउनलोड पर दक्षिण कोरिया ने रोक लगा दी है। देश के डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी का कहना है कि व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए कुछ नियमों का पालन न करने के कारण डीपसीक के डाउनलोड पर रोक लगाई गई है। 

डीपसीक एआई ऐप द्वारा उपयोगकर्ताओं से ली जाने वाली जानकारी का कंपनी क्या करती है, इस सवाल पर दक्षिण कोरिया पहले ही सवाल उठा चुका था। इसी के चलते अब डीपसीक ऐप के डाउनलोड पर रोक लगा दी गई है। दक्षिण कोरिया का आरोप है कि डेटा सुरक्षा के मामले में डीपसीक ने लापरवाही बरती है। पर्सनल इन्फॉर्मेशन प्रोटेक्शन कमीशन ने बताया कि देश के प्राइवेसी प्रोटेक्शन कानून का पालन करने पर ही डीपसीक डाउनलोड पर से रोक हटाई जाएगी। रॉयटर्स की खबर के अनुसार, दक्षिण कोरिया के इस कदम पर डीपसीक अधिकारियों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

Latest Videos

डीपसीक के खिलाफ जांच शुरू करने के दक्षिण कोरिया के कदम पर 6 फरवरी को चाइनीज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आपत्ति जताई थी। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन कानूनी रूप से प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को बहुत महत्व देता है। उन्होंने आगे कहा कि चीन किसी भी व्यक्ति या कंपनी से गैरकानूनी तरीके से डेटा इकट्ठा करने या रखने के लिए नहीं कहता है। इससे पहले, साइबर सुरक्षा कंपनी विज ने डीपसीक ऐप्लिकेशन से जानकारी लीक होने का खुलासा किया था, जिससे बड़ी चिंता पैदा हो गई थी। 

क्या है डीपसीक

ओपन एआई के चैट जीपीटी जैसे मॉडल्स के लिए बड़ी चुनौती बनकर चीन से आया एआई चैटबॉट है डीपसीक। माना जा रहा है कि कम लागत में डीपसीक ने 'डीपसीक आर 1' नाम का एक एआई टूल विकसित किया है, जो ओपन एआई के चैट जीपीटी ओ1 को टक्कर दे रहा है। अमेरिका की सिलिकॉन वैली में डीपसीक आर 1 के आने से खलबली मच गई है। ऐपल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड की संख्या में डीपसीक ने चैट जीपीटी को पीछे छोड़ दिया था। डीपसीक के कारण अमेरिका की चिप और ग्राफिक्स प्रोसेसर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एनवीडिया के शेयरों में भी गिरावट आई थी। 

चैट जीपीटी चैटबॉट बनाने वाली कंपनी ओपन एआई का आरोप है कि चीनी कंपनियां उनकी एआई तकनीक की नकल करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, डीपसीक इन सभी आरोपों से इनकार करती रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”