Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस तो आ गई लेकिन पहले वाले ब्लू टिक का क्या होगा?

अब आप पैसे देकर Twitter की ब्लू टिक का फायदा उठा सकते हैं। हर महीने आपको 900 रुपए चार्ज करने पड़ेंगे। ब्लू टिक सर्विस के अलावा कंपनी अपने यूजर्स को पांच अन्य फीचर्स का फायदा दे रही है, जो काफी यूजफुल हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 9, 2023 6:36 AM IST / Updated: Feb 09 2023, 12:25 PM IST

टेक डेस्क : भारत में ट्विटर की ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस (Twitter Blue Subscription Service) शुरू हो गई है। इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए एंड्रॉयड और ios यूजर्स को हर महीने 900 रुपए चुकाने होंगे। जबकि अगर आप वेब यूजर हैं तो सिर्फ 650 रुपए में ही इस सर्विस का फायदा एक महीने तक उठा सकते हैं। लंबे इंतजार के बाद ट्विटर से भारत में इस सर्विस को लॉन्च किया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल उन यूजर्स का है, जिन्हें पहले ही ब्लू टिक मिली हुई है। यानी बिना किसी चार्ज के ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स का सवाल है कि इस सर्विस के आने के बाद उनके ब्लू टिक का क्या होगा? आइए जानते हैं

अब पुराने ब्लू टिक का क्या होगा

ट्विटर की ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू होने के बाद अब पुराने यूजर्स एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि अनपेड वाले ब्लू टिक का क्या होगा? मतलब जिन लोगों की प्रोफाइल पर पहले से ही ब्लू टिक है, यानी ऐसे यूजर्स जिन्हें बिना सब्सक्रिप्शन अनपेड ब्लू टिक मिला है, उनका क्या होगा? तो आपको बता दें कि ट्विटर के ओनर एलन मस्क (Elon Musk) ने पहले ही साफ कर दिया है कि पहले से जितने भी ब्लू टिक है, उन्हें हटा लिया जाएगा। सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही कोई भी ट्विटर ब्लू टिक का इस्तेमाल कर पाएगा।

कब तक हटेगा अनपेड ब्लू टिक

एलन मस्क की तरफ से बताया जा चुका है कि जैसे ही पेड सर्विस चालू होगी, उसके पूरी तरह जारी होते ही अनपेड ब्लू टिक हटा लिया जाएगा। हालांकि इसमें कुछ वक्त लग सकता है। फिर भी अगर किसी यूजर को ब्लू टिक चाहिए होगा तो ट्विटर का पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। बता दें कि ट्विटर पहले से ही कंपनी और सरकार को अलग कलर का टिक दे रही है। कंपनियों को गोल्डेन कलर और गवर्नमेंट या उससे संबंधित यूजर्स के नाम के आगे ग्रे कलर का चेकमार्क आ रहा है।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ ब्लू टिक ही नहीं Twitter को हर महीने 900 रुपए देकर ये 5 फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे, नहीं पता तो जान लें

 

Twitter का सर्वर डाउन, स्लो हुआ फेसबुक-इंस्टा-यूट्यूब का नेटवर्क, क्या आपको भी आ रही Login में प्रॉब्लम

 

Share this article
click me!