सिर्फ ब्लू टिक ही नहीं Twitter को हर महीने 900 रुपए देकर ये 5 फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे, नहीं पता तो जान लें

Published : Feb 09, 2023, 11:29 AM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 11:49 AM IST
 twitter blue subscription

सार

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस का लाभ उठाने के लिए एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को हर महीने 900 रुपए चार्ज करने होंगे। वहीं, अगर आप वेब यूजर्स हैं तो यह कीमत 650 रुपए होगी। हालांकि यह ऑफर सर्विस लिमिटेड टाइम के लिए ही है।

टेक डेस्क : Twitter ने आखिरकार भारत में भी अपनी Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस की शुरुआत कर दी है। Twitter Blue के लिए कंपनी हर महीने 900 रुपए चार्ज करेगी। ये कीमत ट्विटर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए है। वहीं, वेब यूजर्स को यह सर्विस सिर्फ 650 रुपए में ही मिलेगी। हालांकि ये लिमिटेड टाइम ऑफर ही है। आने वाले वक्त में कीमतों में और भी इजाफा हो सकता है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या हर महीने 900 रुपए खर्च कर ट्विटर अपने यूजर्स को ब्यू टिक की सर्विस ही देगा? ऐसा नहीं है, ब्लू टिक के अलावा पांच फीचर्स का फायदा यूजर्स उठा सकेंगे। आइए जानते हैं ये कौन-कौन से फीचर्स हैं...

ट्वीट एडिट का ऑप्शन

Twitter Blue के साथ ही यूजर्स ट्वीट एडिट के ऑप्शन का फायदा भी उठा सकेंगे। हालांकि इसकी टाइम लिमिट सिर्फ 30 मिनट की होगी। इसका मतलब आप किसी भी ट्वीट को सिर्फ 30 मिनट तक ही एडिट कर सकेंगे। आप इसे अपडेट कर सकते हैं, किसी को टैग कर सकते हैं या मीडिया अटैच कर सकते हैं। हालांकि इसके बाद ट्वीट पर एक एडिट का लेबल लगकर आ जाएगा। जिससे पता चलेगा कि यह ट्वीट एडिट हुआ है।

बुकमार्क को फोल्डर्स सेव कर सकेंगे

अब से आप किसी भी Bookmark को फोल्डर में सेव कर सकेंगे। यूजर्स को Bookmark Folders का ऑप्शन दिया जाएगा। आप अनलिमिटेड बुकमार्क फोल्डर बना सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि आपके ट्वीट्स ज्यादा ऑर्गेनाइज रहेंगे। अलग-अलग कैटेगरी का बुकमार्क फोल्डर भी बना सकेंगे।

टॉप आर्टिकल्स का फायदा

बता दें कि 900 रुपए देकर आप टॉप आर्टिकल्स का फायदा भी उठा सकेंगे। टॉप आर्टिकल्स यूजर्स के नेटवर्क में सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल्स का शॉर्टकट होता है। इस फीचर से ऑटोमैटिकली सबसे से ज्यादा शेयर आर्टिकल की लिस्टिंग हो जाती है।

अनडू ट्वीट का ऑप्शन

अब से ट्विटर में अनडू ट्वीट का ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा। इसका फायदा यह होगा कि यूजर्स किसी ट्वीट को ट्विटर पर विजिबल होने से पहले ही अनडू कर पाएंगे। यूजर्स किसी भी ट्वीट की वर्ड्स लिमिट 4000 तक ट्वीट कर सकेंगे.

फुल एचडी वीडियो अपलोड कर सकेंगे

अब से यूजर्स को 1080p या Full HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने की सुविधा भी मिल रही है। लंबे वीडियो पोस्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ NFT भी सेट कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि आने वाले वक्त में यूजर्स को हाफ ऐड्स देखने को देगी।

इसे भी पढ़ें

Twitter का सर्वर डाउन, स्लो हुआ फेसबुक-इंस्टा-यूट्यूब का नेटवर्क, क्या आपको भी आ रही Login में प्रॉब्लम

 

ChatGPT के खिलाफ Google का हथियार बनेगा 'Bard', जानें कब आ रहा गूगल का AI टूल

 

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स