Twitter का सर्वर डाउन, स्लो हुआ फेसबुक-इंस्टा-यूट्यूब का नेटवर्क, क्या आपको भी आ रही Login में प्रॉब्लम

ट्वीट डेक भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है। यूजर्स को कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। ट्विटर की तरफ से इसको लेकर यूजर्स से सॉरी भी कहा गया है। इसके साथ ही जल्द ही समस्या को ठीक करने का वादा भी किया गया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 9, 2023 4:23 AM IST / Updated: Feb 09 2023, 10:14 AM IST

टेक डेस्क : Twitter का सर्वर डाउन हो गया है। लॉग-इन में यूजर्स को कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। इसके साथ ही Facebook, Instagram और Youtube में भी इसी तरह की शिकायत मिल रही है। हालांकि अब धीरे-धीरे सर्वर ठीक होने की बात कही जा रही है। ट्विटर की तरफ से बताया गया है कि इस समस्या को ठीक किया जा रहा है। लॉगिन में समस्याओं के लिए यूजर्स से कंपनी की तरफ से सॉरी भी कहा गया है।

यूजर्स को मिला पॉप-अप

जानकारी के मुताबिक, बुधवार आधी रात से ही यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। ट्वीट, डायरेक्ट मैसेज या नए अकाउंट्स को फॉलो करने में समस्याएं आ रही हैं। नया ट्वीट करने जा रहे कुछ यूजर्स को एक पॉप-अप भी मिला, जिसमें लिखा है, 'आप ट्वीट सेंड करने की डेली लिमिट क्रॉस कर चुके हैं।' कुछ अन्य यूजर्स को भी पॉप-अप मिला है, जिसमें लिखा था, 'आप ट्वीट नहीं भेज पा रहे हैं, इसका हमें खेद है।' वहीं, किसी अकाउंट को फॉलो करने पर मैसेज मिला कि 'इस समय आप एक से ज्यादा लोगों को फॉलो नहीं कर सकते हैं।'

सेवाएं ठप, यूजर्स परेशान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर गुरुवार सुबह 3 बजे तक इसी तरह की समस्याएं आती रही हैं। कुछ यूजर्स की तरफ से बताया गया कि ट्वीट शेड्यूलिंग फंक्शन का यूज करके ट्वीट शेयर कर सकते हैं। सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर सबसे ज्यादा 810 यूजर्स ने इस समस्या को लेकर शिकायत की। ऐप पर 43% यूजर्स, वेबसाइट पर 25% और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी 12% समस्याओं की रिपोर्ट मिली है।

क्यों आ रही समस्याएं

बता दें कि एलन मस्क ने जब ट्विटर की कमान संभाली, तब आधे से ज्यादा कर्मचारियों के हटा दिया गया। इसके बाद ट्विटर को कई तरह की तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी यूजर्स की तरफ से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन टूल की प्रॉब्लम्स का जिक्र किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें

बिगड़ गया बजट और जेब है खाली..फिर भी खरीद सकते हैं iPhone, Apple ला रही जबरदस्त सर्विस

 

5 पॉइंट में समझें Google Bard Vs ChatGPT की पूरी ABCD, कौन ज्यादा पावरफुल

 

 

Share this article
click me!