बिगड़ गया बजट और जेब है खाली..फिर भी खरीद सकते हैं iPhone, Apple ला रही जबरदस्त सर्विस

टेक कंपनी गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक के साथ ऐपल पे मंथली इंस्टॉलमेंट्स सर्विस का एक वर्जन डेवलप कर रहा है। इसकी मदद से ब्याज के साथ कई महीनों में बड़े लेन-देन को स्पलिट किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है।

टेक डेस्क : iPhone खरीदना अगर आपका सपना है तो अब यह सपना पूरा होने जा रहा है। कंपनी की एक नई सर्विस से आप खाली जेब भी नया आईफोन खरीद सकते हैं। दरअसल, ऐपल इंक की ‘Buy Now, Pay Later’ सर्विस आने वाली है। इसकी इंटरनल टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सर्विस का नाम ऐपल पे लेटर रखा गया है। कंपनी ने इसी हफ्ते अपने रिटेल स्टाफ से संपर्क किया है और उन्हें सर्विस का एक टेस्टिंग वर्जन दिया है। इस सर्विस से दुकानदारों को किस्तों की पेमेंट को स्पलिट की अनुमति मिलेगी। जैसे ही यह सर्विस मार्केट में आती है, कस्टमर महंगे से महंगा आईफोन आसानी से खरीद सकेंगे और किश्तों में पेमेंट कर सकेंगे।

कब तक आएगी ऐपल की ‘Buy Now, Pay Later’ सर्विस

Latest Videos

बता दें कि ऐपल ने पहले कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए टेस्टिंग शुरू की थी। पिछले साल जून में इस सर्विस को लेकर कंपनी ने अनाउंस किया था। सितंबर, 2022 में ios 16 के साथ इसे रिलीज करने की प्लानिंग थी लेकिन टेक्निकल समस्याओं की वजह से सर्विस स्टार्ट नहीं हो पाई। अब 2023 में यह सर्विस शुरू हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल की यह सर्विस नए फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म पर चलेगी, जिसे कंपनी ने इन-हाउस डिजाइन किया है।

ऐपल की स्ट्रैटजी

कहा जा रहा है कि इस सर्विस के जरिए ऐपल तेजी से बढ़ते वित्तीय बाजार में जाने की स्ट्रैटजी बना रही है। पिछले फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की तरह ही कंपनी ने इस बार भी रोलआउट रणनीति का इस्तेमाल कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 में इसने सार्वजनिक शुरुआत से करीब एक महीने पहले रिटेल कर्मचारियों को ऐपल कार्ड क्रेडिट कार्ड पेश किया गया था।

इस तरह होगा मंथली पेमेंट

दरअसस टेक दिग्गज गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक के साथ ऐपल पे मंथली इंस्टॉलमेंट्स सर्विस का एक वर्जन डेवलप कर रहा है। इसकी मदद से ब्याज के साथ कई महीनों में बड़े लेन-देन को स्पलिट किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है। ऐपल पे लेटर लॉन्च करने के लिए ऐपल फाइनेंसिंग LLC नाम की एक सहायक कंपनी की स्थापना की है। जो क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के पार्टनर्स को उधार को हैंडल करने की परमिशन देता है। ऐपल के यूएस में ही करीब 270 स्टोर हैं। देशभर में कंपनी के 80,000 से ज्यादा कर्मचारी है। यह संख्या कंपनी को बड़ी आबादी के साथ सुविधा से टेस्टिंग करने में मदद देती है।

इसे भी पढ़ें

OnePlus Pad : 11 इंच स्क्रीन, 12GB रैम और 9510 mAh की बैटरी, जानें वनप्लस के पहले एंड्रॉइड टैब की 5 खूबियां

 

इजराइल में मिलता है सबसे सस्ता मोबाइल डेटा, 1GB की कीमत मात्र 3.30 रुपए, जानें भारत समेत अन्य देशों का हाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस