iPhone 15 : जानिए क्यों खरीदना चाहिए Apple का नया आईफोन, 5 खूबियां बनाती हैं खास

आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही सालभर से चली आ रहे अफवाहों पर ब्रेक लग जाएगा। ऐपल के नए आईफोन कई मायनों में खास बताए जा रहे हैं। लीक्स के मुताबिक, इनमें कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 12, 2023 12:20 PM IST

टेक डेस्क : Apple का मोस्ट अवेटेड iPhone 15 का इंतजार खत्म होने वाला है। आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही सालभर से चली आ रहे अफवाहों पर ब्रेक लग जाएगा। ऐपल का नया सीरीज (Apple iPhone 15) कई मायनों में खास बताया जा रहा है। अगर आप भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं आखिर किन बदलाव और अपग्रेड्ट के साथ नया आईफोन आ रहा है...

  1. iPhone 15 : एक्शन बटन

आईफोन 15 में एक्शन बटन मिल सकता है। यह बटन मौजूदा म्यूट बटन की जगह लेगा। एक्शन बटन को कई तरह से इस्तमाल किया जा सकता है। iPhone 15 Pro और 15 Pro Max मॉडल में एक्शन बटन मिल सकता है। एक्शन बटन से फोन के वॉइस मेमो, ट्रांसलेट, कैमरा, फ्लैशलाइट, साइलेंट मोड, शार्टकट, कैमरा फोकस को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेंगे।

2. iPhone 15 : टाइप सी चार्जिंग केबल

आईफोन 15 सीरीज में टाइप सी चार्जिंग केबल और पोर्ट मिलेगा। यानी अब लाइटनिंग केबल की छुट्टी होने जा रही है। माना जा रहा है कि इससे फास्ट डेटा ट्रांसफर हो सकता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी यूजर्स को मिल जाएगा। आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

3. iPhone 15 : बड़ा कैमरा सेंसर

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में 48MP कैमरा सेंसर कंपनी देगी। अब तक 12MP का मैक्सिमम कैमरा सेंसर ही दिया जाता था। आईफोन 15 प्रो में 3x ऑप्टिकल जूम और आईफोन 15 प्रो में 6X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट कंपनी दे सकती है।

4. iPhone 15 : टाइटेनियम बिल्ड

आईफोन 15 सीरीज में एक और बदलाव हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस सीरीज के फोन में टाइटेनियम मैटेरियल बिल्ड का यूज हो सकता है। इससे आईफोन ज्यादा प्रीमियम फील देगा और स्टेबिलिटी भी ज्यादा मिलेगी। अभी तक आईफोन मेटल और स्टेनलेस स्टील बॉडी में ही आते थे।

5. iPhone 15 : प्रोसेसर और OS

आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में 3nm बेस्ड Apple A Bionic 17 चिपसेट मिल सकता है। वहीं, सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर iOS 17 सपोर्ट भी इस सीरीज के फोन में ऐपल दे सकता है।

इसे भी पढ़ें

आईफोन 15 से जुड़े 10 सवाल, जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है

 

 

Share this article
click me!