इंतजार खत्म ! आ गया iPhone 15, पहली बार एंड्रॉयड जैसा चार्जिंग पोर्ट, जानें कीमत

ऐपल के मेगा इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के साथ के अलावा ऐपल वॉच सीरीज 9, एयरपॉड्स, iOS 17 अपडेट और USB-C केबल्स भी पेश किया गया है। नया आईफोन पहले से महंगा है।

टेक डेस्क : आईफोन 15 का इंतजार खत्म हो गया है। 12 सितंबर की रात मेगा इवेंट Apple Wonderlust Event 2023 में एक साथ चार नए आईफोन लॉन्च किए गए हैं। इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। ऐपल आईफोन 15 पहले सीरीज के मुकाबले काफी महंगा है। जानें कीमत

आईफोन 15 प्रो की कीमत

Latest Videos

नए iPhone 15 Pro के बेस वेरिएंट 128GB की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपए है। आईफोन 15 प्रोके 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपए, आईफोन 15 प्रो 512GB की कीमत 1,64,900 रुपए और आईफोन 15 प्रो के 1TB की कीमत (iPhone 15 Pro Price) 1,84,900 रुपए है।

iPhone 15 Pro Max की कीमत

आईफोन 15 प्रो मैक्स 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपए है। iPhone 15 Pro Max के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपए और आईफोन 15 प्रो मैक्स 1TB की कीमत (iPhone 15 Pro Max Price) 1,99,900 रुपए है।

आईफोन 15 का सबसे महंगा मॉडल

आईफोन 15 प्रो मैक्स का 1टीबी स्टोरेज इस सीरीज और ऐपल का सबसे महंगा मॉडल है। इसकी कीमत 1,99,900 रुपए यानी करीब दो लाख रुपए है। इतने में कई एंड्रॉयल फोन भारत में खरीदे जा सकते हैं। इस बार कंपनी ने कई बदलाव के साथ आईफोन को उतारा है।

आईफोन 15 में सबसे बड़ा बदलाव

ऐपल ने एक साथ चार नए आईफोन मार्केट में उतार दिया है। इस बार आईफोन में ऐपल ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है, वो चार्जिंग पोर्ट है। कंपनी ने सभी आईफोन मॉडल में USB टाइप-C पोर्ट दे दिया है। मतलब अब ऐपल आईफोन से लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट हट गए हैं और टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट मिल गया है। इसके साथ ही कैमरे को भी कंपनी ने अपग्रेड किया है। यूजर्स को अब और बेहतरीन कैमरा ऑप्शन आईफोन में मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

Apple iPhone 15 Series Launch Event 2023 : चार नए आईफोन, नई वॉच, एयरपॉड आज होंगे लॉन्च

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली