Maths में फिसड्डी निकली ChatGPT ! टैक्स, फाइनेंशियल और मैनेजरियल असेसमेंट के सवाल पर सिट्टी पिट्टी गुल

ChatGPT को नवंबर 2022 में OpenAI लेकर आई थी। आने के बाद से यह चैटबॉट सबसे ज्यादा चर्चा में है। कई कामों में लोग इसकी मदद ले रहे हैं। इस एआई को फ्यूचर टेक्नोलॉजी बताया जा रहा है। लर्निंग और टीचिंग में इसे आने वाले वक्त में काफी यूजफुल माना जा रहा है।

टेक डेस्क : आजकल टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटजीपीटी की खूब चर्चा है। पिछले साल नवंबर में OpenAI ने अपना AI चैटबॉट ChatGPT लॉन्च किया और तब से यह काफी पॉपुलर हुआ है। पिछले महीने मार्च में इसका एडवांस्ड वर्जन GPT-4 भी लाया गया है। दुनिया की कठिन से कठिन परीक्षाओं में यह पास होकर खुद की काबिलियत भी साबित कर चुका है लेकिन अकाउंटिंग जैसे सब्जेक्ट में चैटजीपीटी इंसानों से पीछे रह गया है।

ChatGPT इंसानों से कितना तेज

Latest Videos

रिघम यंग यूनिवर्सिटी और 186 दूसरी यूनिवर्सिटी की तरफ से एक स्टडी हुई, जिसमें ChatGPT को यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के साथ टेस्ट दिलाया गया। रिसर्चर्स जानना चाहते थे कि क्या AI सचमुच इंसानों से तेज है? लेकिन रिजल्ट कुछ और ही बयां कर रहा है। इस स्टडी में, जब ओवरऑल रैकिंग हुई तो स्टूडेंट्स का परफॉर्मेंस एआई ChatGPT की तुलना में काफी बेहतर रहा। जहां छात्रों ने इस टेस्ट में 76.7 परसेंट का स्कोर किया, वहीं, चैटजीपीटी का स्कोर सिर्फ 47.4% ही रहा।

अकाउंटिंग में फिसड्डी निकला ChatGPT

इस टेस्ट में ChatGPT का परफॉर्मेंस अकाउंटिंग इंफॉर्मेशन सिस्टम (AIS) और ऑडिटिंग के सवालों में काफी जबरदस्त और शानदार रहा। इन टॉपिक्स में उसके मार्क्स स्टूडेंट्स से काफी अच्छे थे लेकिन टैक्स, फाइनेंशियल और मैनेजरियल असेसमेंट के सवाल पर उसे काफी परेशानी हुई। जहां-जहां मैथमेटिकल प्रॉसेस की जरूरत पड़ी,चैटजीपीटी ने काफी स्ट्रगल किया।

इन टॉपिक्स में भी चैटजीपीटी परेशान

शॉर्ट-आंसर क्वेश्चन में भी चैटजीपीटी को परेशान हुई। जबकि ट्रू फॉल्स और मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन्स में उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। इस स्टडी में रिसर्चर्स ने पाया कि अभी चैटबॉट में छोटी-छोटी कुछ कमिया हैं। हालांकि, उन्होंने फ्यूचर के लिए इसे काफी बेस्ट बताया और कहा कि लर्निंग और टीचिंग को चैटजीपीटी काफी बेहतर बना सकता है।

इसे भी पढ़ें

IITian बनने लायक नहीं ChatGPT...JEE एडवांस्ड में हुआ बुरी तरह फेल, जानें कितने मिले मार्क्स

 

OMG ! अब बॉस के सामने नहीं चलेगा बीमारी का बहाना, झूठ बोलने पर AI खोलेगा पोल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा