सार
जब सर्दी, जुकाम या फीवर होता है, तब हार्मोनिक फ्रीक्वेंसी में बदलाव आ जाता है। इस वजह से गले से निकलने वाली आवाज यानी वोकल रिदम अपने आप ही बदल जाता है। एआई इसका पता आसानी से लगा सकते हैं। जिससे झूठ पकड़ा जा सकता है।
टेक डेस्क : बीमारी का बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी लेना अब गुजरे दिनों की बात हो सकती है। अगर आप बार-बार सर्दी-खांसी जुकाम या फीवह होना का बहाना बनाकर सिक लेीव (Sick Leaves) लेते हैं तो आपकी पोल खुल सकती है। AI टूल आपके झूठ की सच्चाई आपके बॉस को बता देगा। जी हां ऐसा सच होने जा रहा है, क्योंकि साइंटिस्ट्स एक ऐसा आर्टिफिसियल इंटेलिजेंट यानी एआई टूल (AI Tool) बना रहे हैं तो झूठ बोलने वाला एम्प्लॉइज की सच्चाई सामने ला देगा।
कैसे काम करता है यह AI
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शोधकर्ताओं ने 630 लोगों के वॉइस पैटर्न पर रिसर्च करने के बाद एक रिपोर्ट बनाई है। जिसमें उन लोगों को शामिल किया गया था, जो सर्दी-खांसी या जुकाम होने की बात कही थी। इस शोध में पाया गया कि इतने लोगों में सिर्फ 111 लोग ही सच बोल रहे हैं। उन्हें सच में सर्दी-जुकाम हुआ था। इस रिसर्च में शामिल लोगों का वोकल पैटर्न टेस्ट किया गया। एआई की मदद से इन लोगों के वोकल रिदम पर स्टडी की गई और फिर सबकुछ सामने आ गया।
वोकल रिदम से कैसे पता चलता है कि बीमार हैं या नहीं
दरअसल, जब सर्दी, जुकाम या फीवर होता है, तब हार्मोनिक फ्रीक्वेंसी में बदलाव आ जाता है। इस वजह से गले से निकलने वाली आवाज यानी वोकल रिदम अपने आप ही बदल जाता है। हालांकि, कोई भी इंसान वोकल रिदम के जरिए बीमारी का पता नहीं लगा सकता है। हालांकि, एआई इस काम को बखूबी कर सकते हैं।
एआई कैसे पकड़ेगा आपका झूठ
जब इस रिसर्च को किया जा रहा था, तब शोधकर्ताओं ने रिसर्च में शामिल किए गए लोगों से कहा कि वे 1 से लेकर 40 तक गिनती करें। उनसे उनके वीकेंड के बारें में भी पूछा गया। एक कहानी भी उन लोगों से सुनाने को कहा गया। जब रिसर्च हुआ, तब करीब 70 प्रतिशत तक एक्यूरेसी पाई गई। यह टूल कॉर्पोरेट ऑफिस में काफी काम आ सकता है, जहां आए दिन बीमारी का बहाना बनाकर कर्मचारी छुट्टी लेते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें
21 की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान श्रीराम, AI ने बनाई तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
कहानी उस डिजिटल आर्टिस्ट की...जिसने चुटकी में बिल गेट्स से लेकर मुकेश अंबानी तक को गरीब बना डाला