हेल्थकेयर से लेकर बैंकिंग तक...AI देगा ढेरों जॉब्स, भारत में 45,000 वैकेंसी, फ्रेशर्स की सैलरी 14 लाख !

ChatGPT और Bing AI जैसे टूल्स आने के बाद कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में नौकरियां खतरे में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन टूल्स के आने से बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा भी हो रही हैं। ज्यादा डिमांड की वजह से प्रेशर्स को अच्छी-खासी सैलरी मिल सकती है।

टेक डेस्क : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने के बाद हर किसी को डर है कि यह नौकरियां खा जाएगा। ChatGPT और Bing AI जैसे AI टूल के एक्सेस से यह डर और भी बढ़ा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कठिन से कठिन सवाल और काम को चुटकियों में अंजाम देने वाले ये एआई टूल लाखों नौकरियों की राह खोलेंगे। इनकी मदद से नए-नए जॉब के अवसर आएंगे। दरअसल, AI की मदद से काफी काम तेजी से हो जा रहा है। यही वजह है कि लोगों को लग रहा है कि इससे उनकी नौकरी खतरे में है, जबकि यह टूल लोगों का समय बचा रहा है। आने वाले समय में बाकी प्रोडक्टिव चीजों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इसी को देखते हुए AI प्रोफेशनल्स की मांग भी बढ़ रही है।

AI देगा लाखों नौकरियां

Latest Videos

TeamLeaseDigital की एक स्टडी के मुताबिक, एआई सिर्फ भारत में ही 45,000 के करीब नौकरियां देने को तैयार है। हेल्थकेयर से लेकर बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल जैसे सेक्टर्स में ढेरों नौकरियां मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार, AI जॉब्स डिमांड में रहने के चलते प्रेशर्स को अच्छी सैलरी मिलेगी। इसलिए यूथ को डेटा साइंटिस्ट और मशीन लर्निंग (ML) जैसे करियर ऑप्शन पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि आने वाला वक्त इसी सेक्टर का है। इन सेक्टर के स्किल्ड की नौकरी जाने का भी खतरा नहीं रहेगा।

एआई की नौकरी में कितनी सैलरी

इस स्टडी में बताया गया है कि एआई की तरफ से जिन प्रोफेशनल्स की डिमांड हो रही है, उसमें डेटा इंजीनियर के पोस्ट पर फ्रेशर्स की सैलरी 14 लाख तक सालाना हो सकती है। वहीं, मशीन लर्निंग इंजीनियर्स 10 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकेंगे। DevOps इंजीनियर्स, डेटा आर्किटेक्ट्स और डेटाबेस एडमिन्स का पैकेज 12 लाख रुपए तक हो सकता है। इसी से मिलते-जुलते फील्ड से प्रोफेशनल्स के पास अगर 8 साल या इससे ज्यादा का एक्सपीरिएंस है तो वे हर साल 25 से 45 लाख रुपए तक कमाई कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें

6G आने से कितनी बढ़ जाएगी इंटरनेट की स्पीड, जानें भारत में कब तक आ जाएगा यह नेटवर्क

 

बिजनेस करने वालों को मालामाल बना देगा Instagram का यह फीचर ! जानें इतना क्या खास है

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!