सार
देश में एक तरफ 5G नेटवर्क शहर-शहर पहुंचाया जा रहा है। इसी बीच 6G की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार इस दिशा में काम कर रही है। कहा जा रहा है कि 6G आने के बाद बड़े से बड़ा एचडी वीडियो भी कुछ सेकेंड्स में ही डाउनलोड हो सकता है।
टेक डेस्क : एक तरफ देश में 5G इंटरनेट नेटवर्क पहुंचाया जा रहा है। कई शहरों तक यह नेटवर्क पहुंच गया है और कई में अभी पहुंचना बाकी है। इसी बीच 6G की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार 22 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया। पीएम ने 6G रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड को भी लॉन्च किया है। टेक्नोलॉजी को बढ़ाने वाले विजन के साथ आगे बढ़ रही केंद्र सरकार का यह कदम काफी अहम माना जाता है। आइए जानते हैं भारत में कब तक 6G आ सकता है और इसके आने से इंटरनेट की स्पीड कितनी हो जाएगी..
भारत में कब तक आएगा 6G
पीएम मोदी ने कुछ वक्त पहले ही कहा था कि इस दशक आखिरी तक भारत में 6G का नेटवर्क आ जाएगा। एक अनुमान है कि 2028 से 2030 तक 6G देश में आ सकता है। पिछले साल अगस्त में पीएम ने कहा था कि 6G को लॉन्च करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। इस दशक के अंत तक यह पॉसिबल हो पाएगा। पीएम ने देश के यूथ और इनोवेटर्स से इस अवसर का पूरा फायदा उठाने को भी कहा था। उन्होंने अपील करते हुए कहा था कि युवा नए-नए सॉल्यूशंस पर काम करें।
6G आने से कितनी बढ़ जाएगी इंटरनेट की स्पीड
जब पिछले साल भारत में 5G आया, तब इंटरनेट की स्पीड 4G की तुलना में करीब 10 गुना ज्यादा तेज हो गई है। 6G को लेकर यह कहा जा रहा है कि 5G के मुकाबले इसकी स्पीड करीब 100 गुना ज्यादा होगी। मतबल 4G की तुलना में 6G की स्पीड 1,000 गुना ज्यादा फास्ट हो जाएगी।
पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगा HD Video
यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के वायरलेस कम्युनिकेशन एक्सपर्ट मह्यार शिरवानीमोघद्दम के अनुसार 6G से 1TB प्रति सेकेंड तक की स्पीड बड़ी ही आसानी से मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। इतनी स्पीड के साथ 142 घंटा का नेटफ्लिक्स का हाई क्वालिटी वीडियो सेकेंडों में डाउनलोड हो सकता है। हालांकि जब तक भारत में 6G लॉन्च होगा, तब तक बहुत कुछ बदल जाएगा और नए-नए ऐप्लिकेशन और सर्विसेस भी लॉन्च हो चुके होंगे।
इसे भी पढ़ें
बिजनेस करने वालों को मालामाल बना देगा Instagram का यह फीचर ! जानें इतना क्या खास है
भारत में 50 हजार जॉब्स देगी iPhone बनाने वाली Foxconn, बेंगलुरु में बनेगा 8,000 करोड़ का नया प्लांट