ALERT ! आपकी जेब खाली कर सकते हैं ये Apps, चेक करें कहीं आपके मोबाइल में तो नहीं

BNB चेन समय-समय पर यूजर्स को रिस्क वाले डिएप्स से बचने की टिप्स देते हैं। बीएनबी चेन में ऐप डेवलपर्स को अपने ऐप्स को प्रमोट करने का प्लेटफॉर्म मिलता है। इन ऐप्स को डीसेंट्रलाइज्ड ऐप कहते हैं। कुछ ऐप्स जो वादा करते हैं, रिजल्ट उससे उलटा देते हैं।

टेक डेस्क : कहीं आपकी जेब भी तो स्कैमर्स के निशाने पर नहीं है? दरअसल, आपके मोबाइल में मौजूद कुछ ऐप्स आपकी मेहनत की कमाई पर डाका डाल सकते हैं। क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बायनेंस (Binance) के BNB चेन ने आगाह किया है कि उसके नेटवर्क पर मौजूद 191 ऐप्स सही नहीं है। इन ऐप्स को लेकर BNB चेन ने सह किसी को सावधान किया है। बता दें कि बीएनबी चेन हर हफ्ते रेल अलार्ट लिस्ट अपडेट करते हैं। इस बार हाई रिस्क की कैटेगरी में 191 ऐप्स को रखा गया है। बीएनबी चेन की तरफ से कहा गया है कि इन ऐप्स के साथ अगर कोई यूजर डील करता है तो उसे भारी नुकसान हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि ये ऐप्स गलत गतिविधियों में शामिल हैं और यूजर्स को अलग-अलग तरीकों से अपना शिकार बना रहे हैं।

रेड अलार्म लिस्ट में ये ऐप

Latest Videos

बीएनबी चेन की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है- 'आपकी सुरक्षा हमारी टॉप प्रॉयरिटी है। हमारा वीकली ब्लॉग जरूर देखें, जिससे हमारे नेटवर्क पर मौजूद संदिग्ध ऐप्स की जानकारी आपको मिल सके। रेड अलार्म की लिस्ट में पिनाकी, एलवांटिस, स्ट्रीमफ्लो, ओनली ब्रेन, XOP प्रोजेक्ट जैसे ऐप्स को रखा गया है।'बीएनबी चेन की ब्लॉग पोस्ट में भी कहा गया है कि, जिन dApps के रेड अलार्म लिस्ट में रखा गया है, वे धोखाधड़ी, फ्रॉड में संलिप्त हो सकते हैं। उनमें अगर आप इनवेस्ट करते हैं तो यह काफी रिस्की हो सकता है. ये ऐप जिस तरह से खुद का प्रचार कर रहे हैं, उसका परिणाम उल्टा हो सकता है।

 

 

क्यों खतरनाक हैं ये 191 ऐप्स

बीएनबी चेन की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, ये ऐप्स पॉन्जी स्कीम की तरह काम करते हैं। कस्टमर्स से हाई रिटर्न का झूठा वादा करते हैं और उनसे पैसे ऐंठते हैं। जब नए कस्टमर जुड़ते हैं तो पुराने कस्टमर्स को अच्छा रिटर्न मिलता है. उन्हीं के पॉजिटिव रिव्यू पर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स इससे जुड़ते हैं. जब नए ग्राहक जुड़ना बंद कर देते हैं तब पुराने कस्टमर्स को रिटर्न तो छोड़िए उसके ही पैसे पाने में परेशानी होती है।

पर्सनल डिटेल्स भी मांगते हैं

बीएनबी चेन ने बताया कि इनमें कुछ फिशिंग डीऐप्स भी हैं, जो लिंक भेजकर कस्टमर्स को ट्रिक करते हैं और पर्सनल डिटेल्स की मांग करते हैं। वहीं, कुछ हनीपॉट डीऐप्स हनी ट्रैपिंग की तरह काम करते हैं। ये नया कॉइन जनरेट कर उन्हें बेहद प्रॉमिसिंग बताते हैं। जब आप उसमें पैसे लगा देते हैं तो ऐप के कोडर्स कुछ इस तरह काम करते हैं कि कॉइन को सिर्फ वे ही विद ड्रॉ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

OMG ! अब बॉस के सामने नहीं चलेगा बीमारी का बहाना, झूठ बोलने पर AI खोलेगा पोल

 

गलत मोबाइल नंबर पर हो जाए रिचार्ज तो क्या करेंगे आप? जानें पैसे वापस पाने की बेहतरीन TRICK

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा