IITian बनने लायक नहीं ChatGPT...JEE एडवांस्ड में हुआ बुरी तरह फेल, जानें कितने मिले मार्क्स

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में 50.83 प्रतिशत मार्क्स और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में ChatGPT ने 66.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं। जबकि आईआईटी एडवांस्ड में वह फेल हो गया और उसका परफॉर्मेंस काफी लो रहा है।

टेक डेस्क : आजकल टेक्नोलॉजी की दुनिया में सिर्फ एक नाम ChatGPT की चर्चा है। OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से हर कोई प्रभावित हो रहा है। इसके काम की खूब तारीफ हो रही है। इसे काफी इंटेलिजेंट बताया जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि JEE एडवांस्ड की परीक्षा में ChatGPT के मार्क्स जीरो से भी बदतर आए हैं। इसका मतलब यह एआई इतना इंटेलिजेंट नहीं कि वह IIT में पढ़ने लायक बन पाए। अभी कुछ दिन पहले की ही बात है, जब चैटजीपीटी UPSC की परीक्षा में फेल हो गया था। अब इससे JEE एडवांस्ड की परीक्षा दिलवाई गई, जिससमें उसका परफॉर्मेंस निगेटिव में आया।

11 सवालों का गलत जवाब

Latest Videos

बता दें कि हर साल IIT और NIT से ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए JEE की परीक्षा आयोजित की जाती है। हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स इसमें शामिल होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT जेईई एडवांस्ड एग्जाम में नेगेटिव में नंबर पाया है। एआई जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपर्स में सिर्फ 11 सवालों का जवाब ही दे सका।

ChatGPT का परफॉर्मेंस खराब क्यों

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IIT दिल्ली के प्रोफेसर राम गोपाल राव ने बताया कि जेईई काफी कठिन एग्जाम है। इस एग्जाम में कॉम्प्लेक्स डायग्राम्स और तस्वीरों के जरिए सवाल पूछे जाते हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इसी कारण से चैटजीपीटी को सवाल सॉल्व करने में किसी तरह की प्रॉब्लम आई हो और उसका परफॉर्मेंस खराब रहा हो। क्योंकि जेईई एडवांस्ड अपने चैलेंजिंग सवालों के लिए जाना जाता है। जिसमें स्टूडेंट्स का टैलेंट कॉम्प्रिहेंशन स्किल्स के जरिए चेक की जाती है, न कि सीधे सवालों से।

इन एग्जाम में ChatGPT का बेहतर परफॉर्मेंस

इससे पहले कई एग्जाम में ChatGPT का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। मेडिकल कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) में ChatGPT ने सभी 200 सवाल अटेम्प्ट किए थे। कुल 200 सवाल और 800 नंबर वाले इस एग्जाम में छात्रों के लिए 180 सवालों के जवाब देना जरूरी है। चैटजीपीटी ने इस एग्जाम में 800 में से 359 मार्क्स पाए थे। यह 45 प्रतिशत नंबर थे। मतलब पिछले साल के कटऑफ के बराबर ये मार्क्स थे। बाकी सब्जेक्ट की तुलना में बॉयोलॉजी में चैटजीपीटी ने अच्छा परफॉर्मेंस किया था।

CLAT और CUET में ChatGPT के मार्क्स

इसके साथ ही चैटजीपीटी ने लॉ अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में भी पार्टिसिपेट किया। जिसमें उसके मार्क्स 50.83 प्रतिशत रहा। इंग्लिश और करेंट अफेयर्स में चैटजीपीटी ने अच्छा परफॉर्म किया, जबकि लॉजिकल रीजनिंग और मैथ्स के सवालों में उसका परफॉर्मेंस ज्यादा ठीक नहीं था। वहीं, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में ChatGPT ने अच्छा परफॉर्म करते हुए 66.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं।

इसे भी पढ़ें

OMG ! अब बॉस के सामने नहीं चलेगा बीमारी का बहाना, झूठ बोलने पर AI खोलेगा पोल

 

21 की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान श्रीराम, AI ने बनाई तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts