न स्मार्टवॉच की झंझट, न कोई तामझाम, boAT की अंगूठी रखेगी आपकी हेल्थ का ख्याल

बोट ने अपनी पहली बोट स्मार्ट रिंग भारत में अनाउंस कर दी है। इस स्मार्ट रिंग में वो सभी हेल्थ फीचर्स मिलेंगे, जो स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच में मिलते हैं। इस स्मार्ट रिंग को 5ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ कंपनी ने पेश किया है।

टेक डेस्क : जिस तरह टेक्नोलॉजी डेवलप हो रही है, उससे सबकुछ आसान होता है जा रहा है। अब तक SmartWatch से हेल्थ की जानकारी मिलती थी लेकिन अब BoAt एक स्मार्ट रिंग (boAT Smart Ring) लेकर आ रही है। जिसमें हेल्थ से जुड़े कई जबरदस्त और हाईटेक फीचर्स होंगे। कंपनी ने अपनी पहली बोट स्मार्ट रिंग भारत में अनाउंस कर दी है। इस स्मार्ट रिंग में वो सभी हेल्थ फीचर्स मिलेंगे, जो स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच में मिलते हैं। इस स्मार्ट रिंग को 5ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ कंपनी ने पेश किया है। इसमें कई स्मार्ट कंट्रोल यूजर्स को मिलेंगे। आइए जानते हैं इस रिंग में क्या-क्या खूबियां होंगी...

boAT Smart Ring : कहां से खरीद पाएंगे स्मार्ट रिंग

Latest Videos

boAT India के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कंपनी के स्मार्टवॉच की घोषणा की गई है। भारत में जल्द ही यह रिंग लॉन्च हो जाएगी। हालांकि इसकी लॉन्च डेट अभी तक रिवील नहीं की कई है। Amazon, Flipkart और boAt की ऑफिशियल वेबसाइट से इस रिंग को आप खरीद पाएंगे।

boAt स्मार्ट रिंग की 6 खूबियां

  1. यह स्मार्ट रिंग हेल्थ एंड वेलनेस वियरेबल है। इसमें स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच वाले सभी हेल्थ फीचर्स मिलेंगे।
  2. बोट के इस रिंग को सिरेमिक और मेटल बिल्ड से बनाया गया है। इसका लुक काफी स्टाइलिश है। डेली यूज के लिए इसे 5 ATM के साथ कंपनी पेश कर रही है। यह इस रिंग को वॉटर और स्वैट रसिस्टेंट बनाने का काम करता है।
  3. स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड और स्मार्टफोन की तरह यह डेली एक्टिविटी को ट्रैक करने का साथ स्टेप काउंट, डिस्टेंस काउंट और कैलोरी बर्न को देख सकते हैं।
  4. बोट स्मार्ट रिंग में हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर मिलेगा, जो वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट को ट्रैक करेगी। इसमें कई स्मार्ट टच कंट्रोल भी कंपनी ने दिए हैं।
  5. यह रिंग आपके बॉडी टेम्परेचर को भी मापने का काम करेगा। कंपनी दावा कर रही है कि रिंग कई हेल्थ इशू को पहचानने में आपकी हेल्प करेगी।
  6. इस स्मार्टरिंग में SpO2 मॉनिटरिंग सेंसर कंपनी दे रही है, जिससे ब्लड ऑक्सिजन लेवल की जानकारी पा सकेंगे।
  7. दिन के अलावा रात में भी सोते समय रिंग आपकी नींद को मॉनिटर करेगी। स्लीपिंग पैर्टन कोसमझेगी। इसमें स्लीप boAt Ring App ड्यूरेशन, स्लीप स्टेज जैसे- REM, डीप स्लीप, लाइट है।
  8. स्मार्ट बैंड और स्मार्टवॉच की तरह ही यह स्मार्ट रिंग महिलाओं के लिए मैनस्ट्रुअल ट्रैकर का काम भी करेगी। इससे वे महिलाएं मैन्स्ट्रुअल साइकल को ट्रैक कर पाएंगी।
  9. बोट की यह रिंग पुश स्मार्ट नोटिफिकेशन और रिमाइंडर्स प्रोवाइड करेगी।
  10. इस स्मार्ट रिंग को boAt Ring App के साथ कनेक्ट कर पाएंगे। जिससे आप रिंग से प्रोवाइड डेटा को आसानी से देख और ट्रैक कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें

Apple नहीं ये है दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी, देखें टॉप-5 की लिस्ट

 

Realme C53 Price : पहली बार किसी सस्ते फोन में 108MP कैमरा, जानें अन्य खूबियां

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market