Jio अपने कस्टमर्स के लिए धमाकेदार फैमिली पैक लेकर आया है। इससे पूरी फैमिली अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डेटा का फायदा उठा सकती है। यह प्लान काफी सस्ता है। जियो यूजर्स को इसके साथ एक शानदार ऑफर भी मिल रहा है।
टेक डेस्क : रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने कस्टमर्स के लिए खुशखबरी लाया है। कंपनी ने एक ऐसा फैमिली पैक पेश किया है, जिसमें अब दिल खोलकर बातें तो होंगी ही, इंटरनेट भी चलाया जा सकेगा। इस ऑफर के तहत यूजर सिर्फ रिचार्ज कराकर पूरी फैमिली के साथ मुफ्त अनलिमिटेड सर्विस का फायदा पा सकेंगे। मतलब अगर आपकी फैमिली में चार लोग जियो का सिम यूज कर रहे हैं तो आपके पास सस्ते में डेटा और कॉलिंग का जुगाड़ हो जाएगा। आइए जानते हैं जियो (Jio) के इस फैमिली प्लान की फुल डिटेल्स...
Jio के साथ दिल खोलकर करें बातें
जियो के फैमिली प्लान में एक साथ आप 4 मेंबर्स का रिचार्ज कर सकते हैं। इस रिचार्ज में आप अपनी फैमिली के 4 सदस्यों के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 75GB डेटा और डेली 100 SMS एक्सेस कर पाएंगे। जियो यूजर्स को एक महीने का फ्री ट्रॉयल भी कंपनी दे रही है। मतलब बिना रिचार्ज एक महीने तक फैमिली प्लान का लुत्फ उठा सकते हैं।
जियो फैमिली प्लान रिचार्ज अमाउंट
रिलायंस जियो प्रीपेड फैमिली प्लान में आपको 399 रुपए का फैमिली प्लान सेलेक्ट करना है। इसके बाद पूरे 30 दिन तक इस प्लान को एंजॉय कर सकते हैं। एक साथ चार फैमिली मेंबर्स का रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और खूब सारा डेटा आपको दिया जाएगा। इसके साथ ही एसमएस का फायदा भी उठा सकते हैं।
जियो फैमिली पैक का ऑफर
जियो के 399 रुपए वाले इस प्लान में आप 3 मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं। हर एक ऐड किए जाने वाले मेंबर्स के लिए अलग से 99 रुपए देने हैं। मतलब मंथली खर्च 696 रुपए होगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 500 रुपए देने पड़ेंगे। यह सिर्फ पहले महीने के लिए ही है। मतलब पहले महीने आपको 1,196 रुपए चुकाने होंगे। दूसरे महीने में फैमिली प्लान सिर्फ 696 रुपए का होगा।
इसे भी पढ़ें
दूसरे फोन के चार्जर से चार्ज किया फोन तो क्या होगा आपके मोबाइल का?
5 स्टेप में एक्टिवेट करें Google Pay का UPI Lite फीचर, आसान बनाएं ट्रांजैक्शन