WhatsApp Down: आधा घंटा ठप रहा व्हाट्सऐप, मैसेजिंग न होने से यूजर रहे परेशान

Published : Jul 20, 2023, 04:29 AM ISTUpdated : Jul 20, 2023, 05:37 AM IST
whatsapp down

सार

व्हाट्सऐप एप्लीकेशन बुधवार देर रात अचानक डाउन हो गया। आधे घंटे व्हाट्सऐप डाउन होने से यूजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

टेक न्यूज। आज के दौर में व्हाट्सऐप एप्लीकेशन का यूज हर कोई कर रहा है। मेसेजिंग से लेकर अन्य बहुत से काम के लिए यूजर व्हाट्स ऐप का प्रयोग कर रहे है, लेकिन बुधवार देर रात व्हाट्सऐप सर्वर करीब आधे घंटे के लिए डाउन हो गया। इससे यूजर काफी परेशान हो गए। हालांकि आधे घंटे बाद व्हाट्सऐप सेवा फिर से शुरू कर दी गई।

बुधवार को देर रात व्हाट्स ऐप सर्वर अचानक डाउन पड़ गया। कुछ देर तो यूजर भी कुछ समझ नहीं सके, लेकिन जब मैसेजिंग में लगातार प्रॉब्लम आने लगी तो वे भी परेशान हो गए। हालांकि व्हाट्सऐप ने आधे घंटे के बाद सर्विस दोबारा चालू कर यूजर्स के लिए हैपी चैटिंग का मैसेज भी किया।

ये भी पढ़ें. कहीं आप भी तो नहीं भेज देते  Whatsapp पर गलत इमोजी, जानें सही मतलब

व्हाट्सऐप ने ट्वीट कर दी जानकारी
बुधवार देर रात व्हाट्सएप सेवाएं अचानक बाधित हो गईं थीं। व्हाट्सऐप की ओर से ट्वीट कर कंपनी की ओर से यह जानकारी जारी की गई थी कि 30 मिनट से सेवाएं बधित हैं। कनेक्टिविटी समस्याओं को ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है। हालांकि इस मैसेज के जारी होने के कुछ ही देर के बाद कंपनी ने दोबारा व्हाट्स ऐप मैैसैज जारी कर हैप्पी चैटिंग भी लिखा।

ये भी पढ़ें. जान लें WhatsApp के 6 प्राइवेसी फीचर्स, कोई नहीं कर पाएगा तांक-झांक

करोड़ों यूजर्स हुए परेशान
देश-विदेश में व्हाट्सऐप यूज करने वाले लाखों-करोड़ों यूजर्स की परेशानी उस समय बढ़ गई जब उनके मोबाइल से व्हाट्सऐप ही नहीं सेंड हो रहे थे। ऐसे में न मैसेज आ रहे थे और न ही जा रहे थे। यूजर्स का कहना था कि व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल तो क्या नॉर्मल मैसेज भी नहीं आ-जा रहे थे। ज्यादातर शिकायतें नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों ले आईं थीं। आधे घंटे बाद व्हाट्सऐप फिर से शुरू हो गया। 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स