Realme Pad 2 Tablet Price : 8360 mAh बैटरी, 16GB RAM, आ गया रियलमी का जबरा टैब

Published : Jul 19, 2023, 04:20 PM ISTUpdated : Jul 19, 2023, 05:57 PM IST
realme pad 2

सार

रियलमी पैड 2 की सेल 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से रियलमी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। 26 जुलाई से 31 जुलाई तक इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं। 

टेक डेस्क : Realme ने 19 जुलाई को अपना मिड रेंज सेगमेंट टैब लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट Realme Tablet में काफी बड़ी स्क्रीन का एक्सपीरिएंस कस्टमर्स को मिलेगा। इस टैब में काफी पावरफुल बैटरी और जबरदस्त कैमरा कंपनी दे रही है। कूट-कूटकर खूबियों से लैस Realme Pad 2 का दाम भी काफी कम है। आइए जानते हैं रियलमी पैड 2 के बारें में फुल डिटेल्स...

Realme Pad 2 Price

रियलमी पैड 2 टैबलेट के दो वैरिएंट लेकर आया है। पहला 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वैरिएंट और दूसरा 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वैरिएंट है। प्राइमरी वैरिएंट 19,999 रुपए में आ रहा है और टॉप वैरिएंट के लिए 22,999 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

Realme Pad 2 Sale And Discount

रियलमी पैड 2 की सेल 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से रियलमी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। 26 जुलाई से 31 जुलाई तक इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं। ICICI, SBI और HDFC बैंक कार्ड होल्डर्स को 1,500 रुपए तक इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। बिना ब्याज EMI की सुविधा भी कस्टमर्स को मिलेगी।

Realme Pad 2 Display

रियलमी का लेटेस्ट टैबलेट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 11.5 इंच की स्क्रीन के साथ आ रहा है। जिसमें 2K रिजॉल्यूशन मिल रहा है। यह टैब 450 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी G99 चिपसेट लगाया गया है।

Realme Pad 2 Sound Quality

इस टैब की साउंड क्वालिटी काफी दमदार है। इसके लिए डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर्स इसमें दिए गए हैं। 8 जीबी रैम वैरिएंट में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल रहा है। मतलब इस टैब में 16 जीबी रैम का फायदा मिल सकता है।

Realme Pad 2 Camera

रियलमी पैड 2 में कैमरे की बात करें तो रियर में 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर कंपनी ने दिया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो इसे खास बनाता है।

Realme Pad 2 Battery

रियलमी ने अपने लेटेस्ट टैब में पावरफुल बैटरी लगाया है। 8,360 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ टैब को तेजी से चार्ज करने के लिए 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट कंपनी दे रही है।

इसे भी पढ़ें

Realme C53 Price : पहली बार किसी सस्ते फोन में 108MP कैमरा, जानें अन्य खूबियां

 

iPhone 15 Pro Max की 6 जबरदस्त खूबियां, पहले के मॉडल से इतना धांसू होगा नया मॉडल

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच