सोशल मीडिया पर ये इमोजी सबसे ज्यादा शेयर की जाती है इसका मतलब होता है कि ऐसा कोई जोक या किस्सा जिसे सुनते सुनते आपके आंसू आ गए।
जब आपको किसी चीज से चिढ़ मचती है या आपको कुछ जोक समझ ना आया हो, तो इस तरह की इमोजी भेज सकते हैं।
इस इमोजी का मतलब आई लव यू नहीं होता, बल्कि यह होता है कि आप किसी चीज को या किसी व्यक्ति को बहुत पसंद करते हैं।
इस तरह से लंबी नाक वाली इमोजी का मतलब होता है कि किसी की चोरी पकड़ी गई है।
आइब्रो उठाकर आंखे बड़ी करके देखना मतलब आप किसी चीज को देखकर बहुत शॉक्ड हो गए हैं।
अगर आप ने मजाक या गलती से कुछ बोल दिया है, तो इस तरह की इमोजी शेयर की जाती है, जिसमें मुंह पर हाथ रखा रहता है।
जब किसी बात पर गुस्सा आता है तो इस तरह की लाल रंग की इमोजी शेयर की जाती है।
ठुड्डी पर उंगली रखें सोचती हुई इमोजी सिर्फ आपकी जिज्ञासा को नहीं दिखाती बल्कि इसमें सोचना और कंफ्यूज होना भी शामिल है।
आंखों में काला चश्मा लगाए हुए यह इमोजी तब शेयर की जाती है जब कोई बहुत स्मार्ट लगता है या आपको अपनी स्मार्टनेस दिखानी होती है।
जब आपको कोई चिढ़ा रहा हो, तो आप इस तरह की नाक सिकोड़ने वाली इमोजी शेयर कर सकते हैं।
54 साल में 30 वाली फुर्ती के लिए ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं Ravi kishan
Katrina Kaif की तरह 9 लहंगे पहनकर करें शिव पूजा, मिल सकता है मनचाहा वर
सुहाना की तरह लगना है Red Hot, बस 1200 रु में लें Same to same साड़ी
सोमवार व्रत में पहनें Dipika Kakar के 11 सूट, 1% भी नहीं लगेगी गर्मी