Hindi

कहीं आप भी तो नहीं भेज देते  Whatsapp पर गलत इमोजी, जानें सही मतलब

Hindi

खुशी के आंसू के साथ हंसना

सोशल मीडिया पर ये इमोजी सबसे ज्यादा शेयर की जाती है इसका मतलब होता है कि ऐसा कोई जोक या किस्सा जिसे सुनते सुनते आपके आंसू आ गए।

Image credits: freepik
Hindi

दांत पीसने वाली इमोजी

जब आपको किसी चीज से चिढ़ मचती है या आपको कुछ जोक समझ ना आया हो, तो इस तरह की इमोजी भेज सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

दिल वाली आंखों की इमोजी

इस इमोजी का मतलब आई लव यू नहीं होता, बल्कि यह होता है कि आप किसी चीज को या किसी व्यक्ति को बहुत पसंद करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नाक खींचने वाली इमोजी

इस तरह से लंबी नाक वाली इमोजी का मतलब होता है कि किसी की चोरी पकड़ी गई है।

Image credits: freepik
Hindi

आंखें फाड कर देखना

आइब्रो उठाकर आंखे बड़ी करके देखना मतलब आप किसी चीज को देखकर बहुत शॉक्ड हो गए हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मुंह पर हाथ रखे इमोजी

अगर आप ने मजाक या गलती से कुछ बोल दिया है, तो इस तरह की इमोजी शेयर की जाती है, जिसमें मुंह पर हाथ रखा रहता है।

Image credits: freepik
Hindi

लाल रंग की इमोजी

जब किसी बात पर गुस्सा आता है तो इस तरह की लाल रंग की इमोजी शेयर की जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

चिन पर हाथ रखे हुई इमोजी

ठुड्डी पर उंगली रखें सोचती हुई इमोजी सिर्फ आपकी जिज्ञासा को नहीं दिखाती बल्कि इसमें सोचना और कंफ्यूज होना भी शामिल है।

Image credits: freepik
Hindi

आंखों में चश्मा लगी इमोजी

आंखों में काला चश्मा लगाए हुए यह इमोजी तब शेयर की जाती है जब कोई बहुत स्मार्ट लगता है या आपको अपनी स्मार्टनेस दिखानी होती है।

Image credits: freepik
Hindi

नाक सिकोड़ने वाली इमोजी

जब आपको कोई चिढ़ा रहा हो, तो आप इस तरह की नाक सिकोड़ने वाली इमोजी शेयर कर सकते हैं।

Image Credits: freepik