54 साल में 30 वाली फुर्ती के लिए ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं Ravi kishan
Hindi

54 साल में 30 वाली फुर्ती के लिए ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं Ravi kishan

रवि किशन का 54 वां जन्मदिन
Hindi

रवि किशन का 54 वां जन्मदिन

अभिनेता, नेता और भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार रवि किशन 17 जुलाई को 54 साल के हो गए हैं। लेकिन 54 की उम्र में भी उनकी फिटनेस 30 साल के लड़के से कम नहीं है।

Image credits: Instagram
लोगों को फिटनेस के लिए मोटिवेट करते हैं रवि किशन
Hindi

लोगों को फिटनेस के लिए मोटिवेट करते हैं रवि किशन

रवि किशन को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है और वह कई युवाओं को फिटनेस मोटिवेशन देते भी नजर आते हैं।

Image credits: Instagram
ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं भोजपुरी किंग
Hindi

ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं भोजपुरी किंग

भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन एक हेल्दी और सात्विक लाइफ जीना पसंद करते हैं। सात्विक इसलिए, क्योंकि वह वेजिटेरियन है और भोलेनाथ के भक्त हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसे होती है रवि किशन के दिन की शुरुआत

रवि किशन हार्ड कोर वर्कआउट के साथ ही एक बैलेंस डाइट लेने पर हमेशा ध्यान देते हैं। वह अपनी डाइट में प्रोटीन, फाइबर और पोषक तत्वों का खास ख्याल रखते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रोटीन से भरपूर लंच करते हैं रवि किशन

रवि किशन का खाना प्रोटीन से भरपूर लेते हैं। लंच में वह चार से पांच रोटी, ग्रीन वेजिटेबल्स, सलाद प्रोटीन के लिए पनीर या टोफू खाना पसंद करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट डिनर करते हैं रवि किशन

रात के खाने में रवि किशन एक लाइट मील लेना पसंद करते हैं। खिचड़ी, दलिया या ओट्स हरी वेजिटेबल के साथ लेना वो प्रेफर करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेटलिफ्टिंग से पाई लोखंड जैसी बॉडी

रवि किशन के बायसेप्स और ट्राइसेप्स बेहद दमदार है। इसके लिए वह हैवी वेटलिफ्टिंग पर फोकस करते हैं और हफ्ते में 2-3 बार इसे करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जिम और योग को विशेष महत्व देते हैं रवि किशन

रवि किशन अपने वर्कआउट रूटीन को लेकर बहुत पंक्चुअल है। जिम में एक्सरसाइज करने के साथ ही वह योग और मेडिटेशन पर विशेष ध्यान देते हैं।

Image credits: Instagram

Katrina Kaif की तरह 9 लहंगे पहनकर करें शिव पूजा, मिल सकता है मनचाहा वर

सुहाना की तरह लगना है Red Hot, बस 1200 रु में लें Same to same साड़ी

सोमवार व्रत में पहनें Dipika Kakar के 11 सूट, 1% भी नहीं लगेगी गर्मी

IAS टीना डाबी की तरह दमक उठेगा चेहरा, सुबह उठते ही करें ये काम